टीम इंडिया का हुआ ऐलान | विराट कोहली हुए पूरी सीरीज से बाहर | कैसी है नई टीम इंडिया

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी तीन टेस्ट मैचों के लिए टीम की घोषणा कर दी है, याद रहे के टीम इंडिया अपना अगला टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ 15 तारीख से राजकोट मे खेलेगी, इसके अलावा बाकी के दो मैच 23 फरवरी से रांची और 7 मार्च से धर्मशाला मे खेले जाएंगे | सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है और अगला टेस्ट मैच जीत कर भारत सीरीज पर बढ़त बनाने की कोशिश करेगा।

विराट कोहली हुए पूरी सीरीज से बाहर

टीम सिलेक्शन से सबसे बड़ी खबर निकल कर आ रही है की टीम इंडिया के सुपर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अब पूरी सीरीज से बाहर हो गए है, आखिरी तीन टेस्ट मैचो मे भी वो नजर नहीं आएंगे, बीसीसीआई की प्रेस रिलीज मे ये बताया गया है के कोहली अपने निजी कारणों की वजह से बाहर रहेंगे और बीसीसीआई उनके इस निर्णय का पूरी तरह से सम्मान करता है।

के एल राहुल और रवींद्र जडेजा की वापसी

चोट के कारण बाहर रहे के एल राहुल और रवींद्र जडेजा की टीम मे वापसी हुई है, राहुल पहले मैच मे अच्छे फॉर्म मे दिखे थे और जडेजा ने भी अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी की थी, इन दोनों की वापसी से टीम इंडिया का मध्य क्रम मजबूत होगा जो पिछले टेस्ट मैच मे काफी कमजोर नजर आ रहा था, रवींद्र जडेजा की वापसी से भारत के स्टार गेंदबाज कुलदीप यादव को बाहर बैठना पड़ सकता है, क्युकी रवि आश्विन और अक्षर पटेल अपनी बल्लेबाजी से निचले क्रम मे स्थिरता प्रदान करते है, अगर भारत 4 स्पिनर और 1 तेज गेंदबाज के साथ जाना चाहे, तब मोहम्मद सिराज के साथ चारों स्पिनरों को एक साथ शामिल किया जा सकता है।

टीम इंडिया स्क्वाड

  1. रोहित शर्मा (कप्तान)
  2. जसप्रित बुमराह (उप कप्तान)
  3. यशस्वी जयसवाल
  4. शुभमन गिल,
  5. केएल राहुल*
  6. रजत पाटीदार
  7. सरफराज खान
  8. ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)
  9. केएस भरत (विकेटकीपर)
  10. आर अश्विन
  11. रवीन्द्र जड़ेजा*
  12. अक्षर पटेल
  13. वॉशिंगटन सुंदर
  14. कुलदीप यादव
  15. मो. सिराज
  16. मुकेश कुमार
  17. आकाश दीप

श्रेयस अय्यर हुए बाहर

श्रेयस अय्यर काफी समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे है और पिछली 10 पारियों मे उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा है, इंग्लैंड सीरीज के लिए आई टीम से श्रेयस अय्यर बाहर हो गए है और उनके चाहने वालों के लिए बुरी खबर है, क्युकी अभी टीम मे विराट कोहली की भी वापसी होनी है और कोहली की वापसी के बाद अय्यर का टीम मे फिर से जगह बना पाना लगभग नामुमकिन हो जाएगा, श्रेयस अब घरेलू मैचो मे अच्छा प्रदर्शन करके टीम मे वापसी करना चाहेंगे।

आकाश दीप का सिलेक्शन

बीसीसीआई ने सीरीज मे तेज गेंदबाज आकाश दीप को भी शामिल किया है, घरेलू क्रिकेट में दीप के प्रभावशाली प्रदर्शन ने उन्हें पहली बार भारतीय टेस्ट टीम में जगह दिलाई है। देखना होगा कि अन्य तीन तेज गेंदबाजों के होने के साथ क्या आकाश दीप को मौका मिल सकेगा या नहीं।

भारतीय टीम का अगला मिशन तीसरे टेस्ट मैच को जीतना होगा, यशस्वी के दूसरे मैच मे दोहरे शतक के बाद फैंस अगले मैच मे अच्छी सलामी पारी की उम्मीद करेंगे, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से अभी तक कोई बडी पारी नहीं आई है और टीम यही चाहेगी की रोहित आने वाले मैचो मे अच्छा प्रदर्शन करे। गेंदबाजी मे भारत की उम्मीद जसप्रीत बुमराह और रवि आश्विन से रहेगी और आश्विन भी इस मैच मे 500 विकेट पूरे करने चाहेंगे।

सभी ताज़ा जानकारियो के लिए हमारे Hindi News Bulletin से जुड़े रहे।

बीसीसीआई के औपचारिक प्रेस रिलीज पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – बीसीसीआई

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now