तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया (TBMAUJ) शाहिद कपूर और कृति सेनन अभिनीत एक बॉलीवुड फिल्म है। कबीर सिंह की सफलता के बाद, शाहिद कपूर अभी भी एक ब्लॉकबस्टर की तलाश में हैं क्योंकि उनकी पिछली कुछ फिल्मों ने औसत कमाई की है, कृति सैनॉन की भी पिछली फिल्मों ने कुछ खास कमाई नहीं की है, आदिपुरुष और भेड़िया जैसी बडी फिल्मों ने भी बॉक्स ऑफिस पे निराश किया है।
Table of Contents
तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया: दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया ने अपने पहले दिन पर 6-7 करोड़ की कमाई की थी जिससे लग रहा था की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह गिरेगी, लेकिन अपने दूसरे दिन मे फिल्म ने लगभग 11-12 करोड़ का अच्छा कलेक्शन किया है, अब अगर रविवार को भी यह फिल इसी रफ्तार से बढ़ती है तो ये इस वीकेंड पर एक शानदार कलेक्शन माना जाएगा, लेकिन ये फिल हिट होगी की नही इसका फैसला आने वाले सोमवार को हो जाएगा, अगर ये फिल्म सोमवार को भी पकड़ बनाए रहने मे कामयाब होती है तो शाहिद कपूर और कृति सेनन का एक हिट फिल्म का इंतज़ार खत्म हो जाएगा।
तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया: भारत में कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
अब तक, तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया ने भारत में लगभग 18 से 19 करोड़ का कुल कलेक्शन हासिल कर लिया है, आने वाले रविवार को कलेक्शन 15+ करोड़ के आसपास होने की उम्मीद है, तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया दुनिया भर में 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी। इनमें से 2500 स्क्रीन भारत में थीं, जबकि 1500 स्क्रीन विदेशी बाज़ार के लिए आवंटित की गई थीं।
तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया: प्लॉट
तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया फिल्म का प्लॉट शाहिद कपूर और कृति सेनन की लव स्टोरी के इर्द गिर्द घूमता है लेकिन कहानी का सबसे बड़ा ट्विस्ट ये है की कृति सेनन एक रोबोट है और शाहिद कपूर उनसे प्यार कर बैठते है, ऐसा ही कुछ मिलता जुलता प्लॉट रजनीकान्त अभिनीत फिल्म रोबोट मे भी था। कृति सेनन के रोबोट होने की वजह से शाहिद और उनके परिवार के बीच कई हास्यास्पद सीन आपको इस फिल्म मे मिल जाएंगे।
तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया: समीक्षा
तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया को फिल्म समीक्षकों के द्वारा बहुत ही औसत रैंक किया गया है जो इस फिल्म को मुस्किल मे डाल सकता है, समीक्षकों के अनुसार फिल्म का पहला भाग आपका ध्यान खीचने मे असफल हो जाता है क्युकी कहानी इधर उधर भागती है, दूसरा भाग सभी को काफी पसंद आया है। फिल्म के सभी गाने हिट हुए है और उन्हे यूट्यूब पर अच्छे व्यूस मिल रहे है, जनता के तरफ से भी फिल्म को काफी मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली है अब फिल्म वर्ड ऑफ माउथ और सोमवार से गुरुवार की कमाई पर पूरी तरह से निर्भर है।
सभी आने वाले वेब शोज और फिल्मों की जानकारी के लिए हमारी वेबसाईट हिन्दी न्यूज बुलेटिन से जुड़े रहे I