अजय देवगन और आर माधवन की आगामी फिल्म शैतान का ट्रेलर रिलीज हो गया है, और ट्रेलर के पहले लुक से ही दर्शकों मे फिल्म को लेकर उत्सुकता जाग गई है। शैतान के ट्रेलर मे आर माधवन खलनायक की भूमिका मे दिख रहे है, जहां उन्होंने अजय देवगन की बेटी को वशीकरण कर लिया है और वो उनसे कुछ भी करवा सकते है। ट्रेलर को देख कर ये कहानी डरावनी और रहस्य से भरी लग रही है।
“शैतान” पहली बार अजय देवगन, आर. माधवन और ज्योतिका की तिकड़ी को एक साथ ला रहा है। विकास बहल द्वारा निर्देशित और आमिल कीयान खान और कृष्णदेव याग्निक द्वारा लिखित, यह फिल्म 8 मार्च, 2024 को रिलीज होगी। अपने दिलचस्प ट्रेलर और पहले गाने, “खुशियां बटोर लो” के साथ, “शैतान” को सिनेमा घर मे देखने के लिए दर्शक काफी उत्साहित है, फिल्म में पल्लक लालवानी, अंगद राज, हितेन पटेल और ऋचा प्रकाश भी हैं।
शैतान ट्रेलर
“शैतान” का ट्रेलर 22 फरवरी, 2024 को जिओ स्टुडियोस के चैनल पर रिलीज़ किया गया था, और ये YouTube पर ट्रेंड में शीर्ष पर पहुंच चुका है। इस लेख को लिखने तक ट्रेलर पर 3 करोड़ व्यूज आ चुके है, और ट्रेलर को 3 लाख से भी ज्यादा लोग लाइक कर चुके है।
फिल्म के ट्रेलर से ये लगता है कि ये मानव स्वभाव के अंधेरे पक्ष की पड़ताल करती है और मानव मानस की जटिलताओं को उजागर करती है। पिछले कुछ समय से अजय देवगन की अलग अलग तरह की फिल्मे कर रहे है, और उनकी ये कोशिश भी एक अलग तरह की फिल्म है जिसे वो खुद प्रडूस भी कर रहे है। आर माधवन भी इस फिल्म से बॉलीवुड मे अपनी वापसी कर रहे है। ट्रेलर मे उनके अभिनय को देख कर लग रहा है के वो अपने फैंस को निराश नहीं करेंगे।
विकास बहल इस फिल्म के निर्देशक हैं, उन्होंने इससे पहले सुपर 30, क्वीन, और चिल्लर पार्टी जैसी हिट फिल्मे निर्देशित की हैं। अपने दिलचस्प ट्रेलर और प्रभावशाली कलाकारों के साथ, “शैतान” ने दर्शकों के बीच अपार प्रत्याशा और उम्मीदें पैदा कर दी हैं। फिल्म के रोमांचकारी रहस्यो का अनुभव और उनको उजागर करने के लिए प्रशंसक बेसब्री से फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।
योद्धा का टीज़र हुआ यूट्यूब पर वाइरल, मार्च मे रिलीज होगी फिल्म
सभी आने वाले वेब शोज और फिल्मों की जानकारी के लिए हमारी वेबसाईट हिन्दी न्यूज बुलेटिन से जुड़े रहे I