स्मृति की आरसीबी ने किया मुंबई को WPL से बाहर, फाइनल में होगी दिल्ली से भिड़ंत

महिला प्रीमियर लीग (WPL) के दूसरे संस्करण में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की टीम ने इतिहास रच दिया है। कप्तान स्मृति मंधना के नेतृत्व में आरसीबी ने एलिमिनेटर मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस को 5 रनों से हरा दिया और फाइनल में प्रवेश कर लिया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) अब इस फाइनल मैच को जीत कर अपने फैंस के सालों के सपनों को साकार करना चाहेगी।

आरसीबी ने जीता टॉस, की बल्लेबाजी

आरसीबी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान स्मृति मंधना और सोफी डिवाइन शुरू में ही पवेलियन लौट गईं। मंधना को शबनम इस्माइल ने 10 रन पर आउट किया, जबकि डिवाइन हेली मैथ्यूज की गेंद पर 10 रन बनाकर आउट हुईं।

पेरी की शानदार पारी

इसके बाद, एलिसे पेरी ने बल्ले को मजबूती से थामा। उन्होंने मुंबई की गेंदबाजों पर धावों की बरसात की। पेरी ने अपनी शानदार 66 रनों की पारी में 50 गेंदों पर 8 चौके और 1 छक्का लगाया। उन्हें नैट स्किवर-ब्रंट ने आउट किया।

ऋचा और वेयरहैम का योगदान

वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने 19 गेंदों में 14 रन बनाए, जिसमें एक चौका और एक छक्का शामिल था। जॉर्जिया वेयरहैम ने भी अंत में 10 गेंदों में नाबाद 18 रन की पारी खेली, जिसमें एक चौका और एक छक्का शामिल था।

आखिरी ओवरों में रन बटोरने की कोशिश

आखिरी 5 ओवरों में आरसीबी ने स्कोर को और आगे बढ़ाने की कोशिश की। सोफी मोलिनो 17 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हुईं। श्रेयंका पाटिल भी नाबाद 3 रन बनाने में कामयाब रहीं। आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 135 रन बनाए।

मुंबई इंडियंस का जवाब रहा असफल

मुंबई इंडियंस ने रनचेज का बहुत ही धीमा आगाज किया। उनकी ओपनर यास्तिका भाटिया और हेली मैथ्यूज शुरुआती ओवरों में ही आउट हो गईं। भाटिया 27 गेंदों में 19 रन बनाकर आउट हुईं, जबकि मैथ्यूज ने 14 गेंदों में 15 रन बनाए। दोनों ने ही काफी काम रन रेट से स्कोर किया।

स्किवर-ब्रंट और कप्तान कौर का प्रयास

नैट स्किवर-ब्रंट ने 17 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 23 रन बनाए। वहीं, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सबसे ज्यादा 33 रनों की पारी खेली, जिसमें 4 चौके शामिल थे। अमेलिया कर ने नाबाद 27 रनों की पारी खेली। उन्होंने 25 गेंदों में 2 चौके लगाए। वह मुंबई की उम्मीदों को जिंदा रखने में सफल रहीं।

अंतिम ओवेरों मे हरा मैच

मुंबई की पारी सही राह पर चल रही थी, लेकिन आखिरी ओवेरों मे पारी बिखर गई, कप्तान हरमानप्रीत कौर एक गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलकर आउट हो गई, उनके बाद आने वाली सभी बल्लेबाज़ अंतिम ओवेरों मे बढ़ते रन रेट का दबाव नहीं झेल सके, और मुंबई की टीम मात्र 130 रन ही बना सकी।

फाइनल में होगी दिल्ली से भिड़ंत

17 मार्च को खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले में दो शक्तिशाली टीमों की भिड़ंत होने वाली है। एक ओर जहां आरसीबी ने एलिमिनेटर में शानदार प्रदर्शन किया, वहीं दिल्ली कैपिटल्स भी लगातार अच्छा खेल दिखा रही है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा।

दोनों टीमों में कई स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं। आरसीबी में स्मृति मंधना, एलिसे पेरी, रिचा घोष और सोफी डिवाइन जैसी दिग्गज खिलाड़ी हैं। वहीं दिल्ली में मेग लैनिंग, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स और अन्य खिलाड़ी शामिल हैं। इन स्टार खिलाड़ियों के बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिलेगी। ये देखने लायक होगा की इन दोनों टीमो मे किस टीम के फैंस का खिताब जीतने का सपना सच होगा, क्युकी दोनों ही फ्रेंचाइज़ की पुरुष टीम आज तक कोई भी खिताब अपने फैंस को नहीं दे पाई हैं।

चोट को मात देकर रिषभ पंत तैयार, IPL 2024 के लिए दिखाएंगे अपना जलवा

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now