Apple Foldable iPhone Launch Date in India : बहुत जल्द इंडिया में आ जाएगा एप्पल का फोल्डेबल आईफोन, इस दिन से स्टार्ट होगी बुकिंग

Apple Foldable iPhone Launch Date in India : वैसे तो भारतीय बाजार में बहुत सारी कंपनियां एक से बढ़कर एक टेक्नोलॉजी के साथ नए-नए एडवांस मोबाइल लांच कर रही है वहीं पर हम Foldable मोबाइल की बात करें तो Foldable मोबाइल फोन के सेक्टर में सैमसंग कंपनी का सबसे बड़ा नाम है सैमसंग कंपनी से ज्यादा दमदार फोल्डेबल मोबाइल अभी तक कोई लॉन्च नहीं कर पाया है लेकिन अब मोबाइल सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी एप्पल, सैमसंग को टक्कर देने जा रही है एप्पल ने भी हाल ही में जानकारी दी है कि बहुत ही जल्द वह अपना Foldable फोन Apple Foldable iPhone Launch Date in India  लॉन्च करेगी इस पोस्ट में हम इस फोल्डेबल फोन के बारे में बात करेंगे – 

Apple Foldable iPhone Specification

रिपोर्ट्स की तरफ से जारी बयान की बात माने तो एप्पल के इस फोल्डेबल फोन में आपको बहुत ही दमदार स्पेसिफिकेशन मिलने वाले हैं  Users को USB C Port और MagSafe को सपोर्ट करने वाला फीचर मिलेगा। इसके साथ ही Users को एप्पल के Foldable फोन में Face Lock और Touch ID का भी सपोर्ट मिलेगा वही हम इसके प्रोसेसर की बात करें तो इसमें आईफोन 15 से भी तगड़ा प्रोसेसर मिलने वाला है –

FeatureDetails
Display Size7.5 inches OLED
ConnectivityUSB C Port, MagSafe support
Security FeaturesFace Lock, Touch ID
ProcessorPossibly equipped with iPhone 15 processor
Foldable MechanismFlip design
Expected PriceAround $2000 or approximately ₹1.65 lakhs

Apple Foldable iPhone Display

एप्पल के इस फोल्डेबल आईफोन की डिस्प्ले की बात करें तो सभी यूजर्स इसके डिस्प्ले के बारे में जानना चाहते हैं क्योंकि एप्पल का डिस्प्ले एक अलग ही लुक लेकर आता है तो ऐसा उम्मीद किया जा रहा है कि एप्पल इस फोल्डेबल आईफोन Apple Foldable iPhone Launch Date in India में यूजर्स को 7.5 इंच तक का डिस्प्ले मिलेगा यह भी उम्मीद किया जा रहा है कि एप्पल इस फोन में सिल्वर नैनोवायर टच सोल्यूशन का भी इस्तेमाल कर सकती है जिससे कि यूजर्स को और भी अच्छा एक्सपीरियंस मिले I

यह भी पढ़ें – New Suzuki Swift Hybrid 2024 : 35 Kmpl माइलेज तथा किलर लुक के साथ बाजार में एंट्री करेगी Suzuki की नई कार, सरकार की तरफ से 1 लाख तक सब्सिडी

Apple Foldable iPhone Price in India

एप्पल के इस फोल्डेबल आईफोन की कीमत की बात करें तो बहुत सारे यूजर्स से कीमत जानना चाहते हैं क्योंकि एप्पल के मोबाइल बहुत ही महंगे होते हैं तो ऐसा उम्मीद किया जा रहा है कि इसमें और सारे फीचर्स होने की वजह से यह फोन और भी मांगा हो सकता है लेकिन एप्पल की तरफ से अभी कोई भी ऑफिशल दम नहीं बताया गया है इसलिए कुछ कह पाना मुश्किल है लेकिन इतना उम्मीद जरूर किया सकता है कि इस फोन (Apple Foldable iPhone Launch Date in India) का दाम 1.5  लाख रुपए से ऊपर ही होगा I

Apple Foldable iPhone Launch Date in India

आईफोन (Apple Foldable iPhone Launch Date in India) उज करने वाले यूजर्स बहुत ही बेसब्री से इस फोन का इंतजार कर रहे हैं तो सभी जाना चाहते हैं कि यह फोन भारतीय बाजार में कब लॉन्च होगा तो ऐसा उम्मीद किया जा रहा है कि इसको लांच होने में अभी लगभग 2 साल का समय लग जाएगा और भारतीय बाजार में यह लगभग 2025 के अंत तक या 2026 की शुरुआत में धमाका करेगा I

Whatsapp Group – Link

Also Read – Samsung Galaxy M44 :iPhone और OnePlus का छुट्टी करने आ रहा है Samsung का यह धांसू फोन, फीचर्स और प्राइस जानकार हो जाएंगे हैरान

और भी ताज़ा जानकारी के लिए हमारी वेबसाईट हिन्दी न्यूज बुलेटिन से जुड़े रहे I

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now