Audi E-Tron : समय के हिसाब से भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार ही नहीं बल्कि पूरे दुनिया के ऑटोमोबाइल बाजार में इलेक्ट्रिक गाड़ियों का बाजार बढ़ता जा रहा है सभी ग्राहक डीजल और पेट्रोल की गाड़ियों को छोड़कर के इलेक्ट्रिक गाड़ी की तरफ मुड़ रहे हैं क्योंकि इन गाड़ियों से चलने का खर्चा बहुत ही काम होता है तथा प्रदूषण भी काम होता है इसी तरह से भारतीय बाजार में कई कंपनियों के कई अलग-अलग तरह के इलेक्ट्रिक गाड़ी आ चुके हैं लेकिन आज हम जिस गाड़ी की बात कर रहे हैं Audi E-Tron जैसे फीचर्स वाली कोई भी गाड़ी इस अभी तक मार्केट में नहीं आई है तो आईए जानते हैं इस गाड़ी के बारे में –
Table of Contents
Audi E-Tron Specifications
इलेक्ट्रिक गाड़ियों का कब्जा दिन पर दिन ऑटोमोबाइल के बाजार में बढ़ता जा रहा है तथा डीजल और पेट्रोल की गाड़ियों का की मांग कम होता जा रहा है क्योंकि इस गाड़ियों से चलने में खर्चा बहुत काम आता है और बहुत ही कम समय में गाड़ी को चार्ज करके आप बढ़िया रेंज पा सकते हैं यह हम इस गाड़ी के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें आपको लगभग 500 किलोमीटर का रेंज मिल जाएगा 95 Kw की बैट्री कैपेसिटी मिल जाएगी वहीं पर टॉप स्पीड की बात करें तो 195 kmph का टॉप स्पीड मिल जाएगा I
Attribute | Value |
Range | 379 – 484 km |
Power | 230 – 300 bhp |
Battery Capacity | 71 – 95 kWh |
Charging Time | 30 m – DC -150 kW (0-80%) |
Top Speed | 190 kmph |
No. of Cylinders | 8 |
Max Power | 300 bhp |
Max Torque | 664 Nm |
Seating Capacity | 5 |
Boot Space | 660 Litres |
Body Type | SUV |
Audi E-Tron का रेंज और टॉप स्पीड
किसी भी इलेक्ट्रिक गाड़ी का रेंज और टॉप स्पीड ही उसकी मेन फीचर्स होती है जिस गाड़ी की रेंज जितनी अच्छी होती है वह इलेक्ट्रिक गाड़ी उतनी ही अच्छी मानी जाती है वहीं पर ऑडी के इस धुरंधर कार Audi E-Tron मे आपको सिंगल चार्ज में 500 किलोमीटर तक का रेंज मिल जाएगा वहीं पर 195 kmph का सर्टिफाइड टॉप स्पीड मिल जाएगा I
Audi E-Tron का दमदार बैटरी और फास्ट चार्जर
ऑडी के इस सबसे महंगे इलेक्ट्रिक कार के बैटरी के पावर की बात करें तो इसमें आपको 71 – 95 kWh का लिथियम आयन बैटरी मिल जाएगा जो कि महज 30 m – DC -150 kW (0-80%) तब चार्ज हो जाएगा तथा 1 घंटे में 100% तक चार्ज हो जाएगा और आपको 500 किलोमीटर की रेंज मिल जाएगी I
Audi E-Tron का दमदार मोटर
ऑडी के इस 1.3 करोड़ की महंगी इलेक्ट्रिक गाड़ी के दमदार मोटर की बात करें तो इसमें आपको 230 – 300 bhp का दमदार मोटर मिल जाएगा जो की 300 bhp का पावर पैदा करेगा तथा 664 Nm का टार्क भी जनरेट करेगा जिससे की गाड़ी की टॉप स्पीड आपको 195 किलोमीटर प्रति घंटे तक की मिल जाएगी I
Audi E-Tron Price in India
भारती बाजार में वैसे तो एक से बढ़कर एक कई इलेक्ट्रिक गाड़ियां है और दमदार फीचर्स के साथ है और बहुत ही एडवांस टेक्नोलॉजी वाली गाड़ियां हैं लेकिन इस गाड़ी की बात ही कुछ और है ऑडी की यह गाड़ी भले ही थोड़ी महंगी है लेकिन इसमें आपको कई सारे ऐसे फीचर्स मिल जाएंगे जो आपको किसी गाड़ी में नहीं मिलेंगे लेकिन इस गाड़ी का भारतीय बाजारों में दम 1.3 करोड़ है I
और भी ताज़ा जानकारी के लिए हमारी वेबसाईट हिन्दी न्यूज बुलेटिन से जुड़े रहे I