Bengaluru Water Crisis 2024 : बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे है बैंगलुरु के लोग, बर्तन की जगह डिस्पोज़ल का कर रहे है इस्तेमाल

Bengaluru Water Crisis 2024 : कहां जाता है जल ही जीवन है आब लोगों कोयह बात समझ में आ रही है लोग लगातार पानी को बर्बाद कर रहे थे लेकिन अब इसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है हम किसी और देश की हम बात नहीं कर रहे हैं अपने देश भारत के बेंगलुरु शहर में ही लोग पानी के लिए तरस रहे हैं यहां पर लोगों को अपनी बेसिक जरूर  के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है

अभी मार्च के शुरुआती महीने में ही वहां का टेंपरेचर 37 डिग्री सेंटीग्रेड तक पहुंच गया है अभी लोगों को पूरा गर्मी झेलना बाकी है अप्रैल, मई, जून का महीना भी बितना बाकी है अभी से ही वहां पर पानी की इतनी जबरदस्त किल्लत ( Bengaluru Water Crisis 2024) हो गई है इतना जबरदस्त किल्लत हो गया है कि लोग रात दिन जाग करके पानी की व्यवस्था कर रहे हैं I

Bengaluru Water Crisis 2024 

सरकार लगातार पानी बचाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित कर रही है साथ ही साथ ग्राउंडवाटर को रिचार्ज करने के लिए रैन वाटर हार्वेस्टिंग के लिए भी कई तरह की योजनाएं चला रहे हैं लेकिन लोग लगातार पानी को बर्बाद करते जा रहे हैं लोग यह मानने को तैयार ही नहीं है कि पानी की संकट (Bengaluru Water Crisis 2024) है आने वाले समय में आने वाली पीड़ियों के लिए पानी की समस्या हो जाएगी इसका खामियाजा अब सबसे पहले बेंगलुरु शहर को भुगतना पड़ रहा है अभी तक और दूसरे शहर के लोग इस बात को मानने को तैयार नहीं है

Bengaluru Water Crisis 2024 जबकि आगे चलकर सभी को इस समस्या का सामना करना पड़ेगा और सभी को एक भयंकर पानी की किल्लत से जूझना पड़ेगा वहीं बेंगलुरु मे दिन में बिल्कुल पानी नहीं आ रहा है रात में कुछ देर के लिए पानी आता है उसमें भी पूरा मिट्टी भरा होता है एकदम गंदा कीचड़ पानी आता है जिसको की लोग अपने किसी काम में इस्तेमाल नहीं कर सकते I 

पानी बर्बाद करने पर 5000 का जुर्माना

Bengaluru Water Crisis 2024 : बेंगलुरु सरकार ने पानी की समस्या को देखते हुए वहां पर पीने के पानी को बर्बाद करने पर ₹5000 का जुर्माना वसूलने का नियम लागू कर दिया गया है जिसके लिए की हर कॉलोनी में सिक्योरिटी गार्ड की व्यवस्था की गई है जो कि इसकी निगरानी करेंगे जहां पर भी लोग पानी की बर्बादी कर रहे हैं लोग अपना कार धोते हैं कुत्ते को नहलाते हैं रोड पर पानी छिड़कते हैं जैसे धूल न उड़े इन सब चीजों में पानी बर्बाद करने वालों को ₹5000 का जुर्बाना देना पड़ रहा है

यह नियम तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है और बहुत ही अच्छी तरीके से पालन किया जा रहा है जिससे लोग पानी की बर्बाद ना कर पाए क्योंकि आने वाले समय में अभी और पानी की किल्लत होनी है I

बर्तन की जगह डिस्पोजल बर्तन का कर रहे हैं इस्तेमाल

पानी की किल्लत का अंदाजा अब इस बात से लगा सकते हैं कि वहां के लोग स्टील के बर्तन का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं जिसकी जगह पर लोग डिस्पोजल बर्तन का इस्तेमाल कर रहे हैं जिससे उनको धुलना ना पड़े घर में जो बर्तन है बिना पानी के धूल नहीं गए हैं ऐसे ही पड़े हैं और लोग अपने घर पर खाना भी नहीं बना पा रहे हैं बाहर से खाना मंगा रहे हैं और डिस्पोजल बर्तन में खाकर उसको फेंक रहे हैं उनके पास बेसिक जरूरत के लिए भी पानी नहीं है बहुत सारे लोग तो अपना घर छोड़कर पलायन करके जा चुके हैं I

क्योंकि वहां पर उनको कई दिनों तक नहाने के लिए कपड़े धोने के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है अभी मार्च की शुरुआती महीने में यह हालत है आने वाले दिनों में कितना भयंकर की मंजर होगा या आने वाले सालों में कितना भयानक स्थिति होगी आप इस बात का अंदाजा नहीं लगा सकते हैं I

ग्राउंडवाटर 1500 फीट नीचे हो गया है (Bengaluru Water Crisis 2024)

वहीं पर हम बेंगलुरु के ग्राउंड वाटर की बात करें तो वह दिन पर दिन नीचे चला जा रहा है वहां पर पहले लोग कावेरी नदी के ऊपर पानी के लिए डिपेंड होते थे वहां से पीने का पानी और खेती का पानी आता था लेकिन इधर कई सालों से अच्छे से बारिश न होने के कारण वहां पर जल की संकट बहुत गहरा हो गया है I

और अब ग्राउंडवाटर भी 1500 फीट के नीचे चला गया है जिसको की निकल पाना संभव नहीं है और निकालना ठीक भी नहीं है और एक समस्या और है वहां पर लोग कंक्रीट का इतना ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं पूरा शहर कंक्रीट से पटता जा रहा है मिट्टी का निशान नहीं बच रहा है जिसकी वजह से ग्राउंडवाटर रिचार्ज नहीं हो पा रहा है इससे पानी की और समस्या होती जा रही है I

शौचालय का इस्तेमाल करने लोग जा रहे हैं पास के शॉपिंग मॉल में

Bengaluru Water Crisis 2024 इस गहरे पानी संकट के बीच में लोगों को अपनी बेसिक ज़रूरतें पूरी नहीं कर पा रहे हैं लोग एक-एक करोड रुपए का फ्लैट लेकर रखे हैं उनका EMI भर रहे हैं लेकिन पानी की सप्लाई नहीं होने की वजह से उनको शौचालय का इस्तेमाल करने के लिए अपने पास के शॉपिंग मॉल में जाना पड़ रहा है सभी अपार्टमेंट के टॉयलेट गंदे पड़े हैं बहुत दुर्गंध आ रही है लोगों का रहना मुश्किल हो गया है लेकिन फिर भी अभी भी लोग समस्या की को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं अभी भी लोग पानी को बर्बाद कर रहे हैं अपने से नहीं समझ पा रहा है जिसके लिए सरकार को गार्ड लगाकर के सुरक्षा करनी पड़ रही है I

Bengaluru Water Crisis 2024 : लिंक

यह भी पढ़ें – नारियल का छिलका बेचकर ₹75 करोड़ सालाना कमाता है चेन्नई का यह युवा किसान,कमाई का तरीका देखकर रह जाएंगे दंग

और भी ताज़ा जानकारी के लिए हमारी वेबसाईट हिन्दी न्यूज बुलेटिन से जुड़े रहे I

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now