नारियल का छिलका बेचकर ₹75 करोड़ सालाना : जहां एक तरफ आज खेती घाटे का सौदा बना हुआ है वहीं पर चेन्नई का यह किसान बहुत ही चौंकाने वाला कार्य कर रहा है आप सभी लोग अपने जीवन में नारियल जरूर देखे होंगे कभी मंदिर गए होंगे तो प्रसाद के रूप में घर में किसी पूजा पाठ में इस नारियल के ऊपर का जो छिलका होता है उसे छलके को बेचकर के चेन्नई का एक युवा किसान सालाना 75 करोड़ रुपए की कमाई कर रहा है आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम लोग जानेंगे कि आखिर कैसे उनके जर्नी की शुरुआत हुई कैसे इतने रुपए हर साल की कमाई कर पा रहे है कौन-कौन से प्रोडक्ट नारियल के छिलके से बनाते है –
Table of Contents
इस शानदार स्टार्टअप का क्या नाम है ?
चेन्नई के एक पढ़े-लिखे किसान ने अपनी अच्छी खासी नौकरी छोड़कर अपने गांव लौट के अपने आसपास के परिवेश में खेती में उपलब्ध इनपुट के माध्यम से कुछ अच्छा करना चाहा तो आप लोग जानते होंगे कि चेन्नई जैसे एरिया में बहुत ज्यादा मात्रा में नारियल की खेती होती है तो वहां पर नारियल के छिलके बहुत आसानी से और बहुत ही कम दामों पर मिल जाते हैं तो इस युवा ने अपना दिमाग लगाकर के उसको प्रोसेस करके उससे अलग-अलग तरह के प्रोडक्ट बनाया और उसको बाजार में लॉन्च किया और अपनी एक कंपनी स्टार्टअप के रूप में लॉन्च किया जिसका की नाम ग्लोबल ग्रीन कोयर (Global Green Coir) रखा है I
कौन-कौन से प्रोडक्ट बनाती है या कंपनी ?
यदि हम चेन्नई के इस युवा किसान के स्टार्टअप कंपनी के प्रोडक्ट की बात करें तो यह कंपनी बहुत सारे प्रोडक्ट बनाते हैं जिससे कि किसानों का काम और आसान हो जाता है जैसे खास करके इनका जो में प्रोडक्ट है कोकोपीट बनाते हैं जो नारियल का छिलका होता है उसकी प्रक्रिया करके उसका बुरादा बनाकर उसको कंप्रेस करके ब्लॉक के रूप में बनाते हैं जिनको की खेती में खासकर के नर्सरी में बहुत ही ज्यादा मात्रा में इस्तेमाल किया जाता है और साथ ही साथ और भी कई सारे प्रोडक्ट इसके द्वारा बनाया जाता है जैसे कि गमला नारियल का जो हार्ड कवर होता है उससे घरों में डेकोरेशन के लिए समान और भी कई सारे प्रोडक्ट यह कंपनी बनाती है I
कोकोपीट के अलावा भी यह कंपनी कोकोपीट में और सारे मिनरल मिक्सर और फर्टिलाइजर मिक्स करके किसानों को उपजाऊ खाद के रूप में देती है जिससे कि किसान भाई बहुत ही कम खर्चे में ऑर्गेनिक फार्मिंग कर सके और अच्छा खासा मुनाफा कमा सकें आप चाहे तो इस कंपनी की वेबसाइट पर जाकर के वहां से उनके बारे में और भी जानकारी ले सकते हैं I
कितनी है कंपनी की सालाना कमाई (नारियल का छिलका बेचकर ₹75 करोड़ सालाना)
अभी हम कंपनी के बारे में और बात करें तो यह कंपनी का प्रोडक्ट लगभग दुनिया के 17 से 18 देश में एक्सपोर्ट होता है वहां के किसान इनके इस बेहतरीन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं जैसे उनका कंप्रेस्ड कोकोपीट ,हाउस डेकोरेशन के समान और भी जो कोकोपीट मिक्सिंग के फर्टिलाइजर होते हैं उन सब को बहुत ज्यादा मात्रा में एक्सपोर्ट किया जाता है जिससे कि इस कंपनी को अच्छा खासा मुनाफा होता है और अभी इस समय की बात करें तो कंपनी की सालाना कमाई लगभग 75 करोड़ रुपए (नारियल का छिलका बेचकर ₹75 करोड़ सालाना) है I
कहां पर स्थित है यह कंपनी
यदि कंपनी के हम ऑफिस की बात करें तो यह कंपनी दक्षिण भारत के चेन्नई शहर में स्थित है इस शहर में इस कंपनी का बहुत बड़ा ऑफिस है वहां पर कंपनी का प्रोसेसिंग हाउस है जहां पर कंपनी के सारे प्रोडक्ट तैयार किए जाते हैं और वहीं से पैक करके पूरे देश ही नहीं दुनिया भर में अपने प्रोडक्ट को एक्सपोर्ट किए जाते हैं I
और भी ताज़ा जानकारी के लिए हमारी वेबसाईट हिन्दी न्यूज बुलेटिन से जुड़े रहे I
1 thought on “नारियल का छिलका बेचकर ₹75 करोड़ सालाना कमाता है चेन्नई का यह युवा किसान,कमाई का तरीका देखकर रह जाएंगे दंग”