Godawari Eblu FEO Electric Scooter : भारतीय बाजारों में इलेक्ट्रिक व्हीकल की मांग दिन पर दिन बढ़ती जा रही है और ईवी की बढ़ती मांग को देखते हुए कई ऑटोमोबाइल कंपनियां अब इलेक्ट्रिक व्हीकल के सेक्टर में इन्वेस्ट करना शुरू कर दी है तथा एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक गाड़ियां भारतीय बाजारों में लॉन्च कर रही हैं Godawari Eblu FEO Electric Scooter Launched कंपनी ने भी एक बहुत ही शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है अभी तक आपको मार्केट में जो भी इलेक्ट्रिक स्कूटर है उसमें 100 से 120 किलोमीटर तक का रेंज मिलता होगा लेकिन इस दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 250 किलोमीटर तक का रेंज सिंगल चार्ज मिलेगा तथा 90 किलोमीटर की टॉप स्पीड भी मिल जाएगी –
Table of Contents
Godawari Eblu FEO Electric Scooter Specifications
Godawari Eblu FEO Electric Scooter Launched इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें आपको कई सारे एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस फीचर्स मिल जाएंगे इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज 250 किलोमीटर है जो कि अभी तक के इलेक्ट्रिक स्कूटर में सबसे ज्यादा है वहीं इसका 4.5 किलोवाट का दमदार बैटरी पैक है जो कि इसके फीचर्स को और दमदार और टिकाऊ बनता है तो आईए देखते हैं इसकी कुछ में स्पेसिफिकेशन –
Specification | Value |
---|---|
Range per Charge | 110 km |
Motor Power | 2.7 kW |
Charging Time | 5.25 hr |
Front Brake | Disc |
Rear Brake | Disc |
Body Type | Electric Scooters |
Braking Type | Combi Brake System |
Charging Point | Yes |
DRLs | Yes |
Mobile Connectivity | Bluetooth |
Clock | Yes |
LED Tail Light | Yes |
Speedometer | Digital |
Odometer | Digital |
Battery Capacity | 2.52 kWh |
Kerb Weight | 122 kg |
Top Speed | 60 km/hr |
Acceleration (0-60) | 20s |
Battery Warranty | 3 Years or 40,000 km |
रेंज और टॉप स्पीड
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की जो सबसे खास बात है वह अभी तक के सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर से ज्यादा का रेंज और सबसे बढ़िया टॉप स्पीड है वही है इसके सिंगल चार्ज में रेंज की बात करें तो आपको 250 किलोमीटर तक का रेंज मिल जाएगा वहीं 90 किलोमीटर प्रति घंटे का सर्टिफाइड टॉप स्पीड भी मिल जाएगा I
दमदार बैटरी और चार्जर
इलेक्ट्रिक स्कूटर का बैटरी पैक ही उसका मेंन स्पेसिफिकेशन होता है वही डिसाइड करता है कि उसे इलेक्ट्रिक व्हीकल में कितनी क्षमता है कितना रेंज मिल जाएगा कितना आपको टॉप स्पीड मिल जाएगा वही हम इस टीवी के बैटरी की बात करें तो इसमें आपको 4.5 kWh का दमदार बैटरी पैक मिल जाएगा तथा तथा मात्र 5 घंटे में बैटरी 100% चार्ज हो जाएगी और आपको 250 किलोमीटर का रेंज मिल जाएगा I
Godawari Eblu FEO Electric Scooter Battery Warranty
जब भी हम कोई इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने जाते हैं तो सबसे पहले उसमें हम उसके बैटरी की क्षमता की बात करते हैं साथ ही साथ उसके वारंटी की बात करते हैं तो इस गाड़ी में आपको बता दें कि आपको 3 साल का वारंटी मिलेगा या तो फिर 40 हजार किलोमीटर की वारंटी मिलेगी जो भी पहले बीत जाएगा वह वारंटी के रूप में आपको मिलेगा या तो 3 साल की वारंटी ले लीजिए या उससे पहले ही आपका यदि 40000 किलोमीटर तक गाड़ी चल जाएगा तो आपको वारंटी वहीं पर समाप्त हो जाएगी I
Godawari Eblu FEO Electric Scooter Launch Date
जब भी कोई नई इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी की तरफ से इंट्रोड्यूस होती है तो पहले उसकी विदेश में लॉन्च किया जाता है उसके बाद फिर इंडिया मिलाया जाता है इस कंपनी को भी पहले विदेश में लॉन्च किया गया फिर इंडिया में लॉन्च किया गया अब फाइनली यह व्हीकल भारतीय बाजारों में शोरूम में पहुंच गई है और अपने ग्राहकों के बीच में धूम मचा रही है I
Godawari Eblu FEO Electric Scooter Price
वैसे तो भारतीय बाजारों में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है और बहुत सस्ते रेंज में भी मिल रहे हैं लेकिन उन सबका सिंगल चार्जिंग का रेंज और टॉप स्पीड बहुत ही काम है वही हम इसी इलेक्ट्रिक स्कूटर के सिंगल चार्ज और रेंज की बात करें तोबहुत ही बढ़िया और हाई रेंज मिल जाएगा तथा दम बहुत ही काम है यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको महत्व 190000 में भारतीय बाजारों में मिलेगा I
यह भी पढ़ें – Maruti Suziki Ertiga Hybrid Features : महिंद्रा की नींद हराम करने आ गई है सुजुकी कि दमदार SUV गाड़ी, Scorpio N को देगी टक्कर
सभी ताज़ा जानकारियो के लिए हमारे Hindi News Bulletin से जुड़े रहे।