110KM रेंज के साथ इंडिया में लांच हुई Kinetic E-Luna, सस्ती कीमत देखकर आम इंसान में खुशी की लहर

Kinetic E-Luna : काइनेटिक कंपनी के पास बहुत ही शानदार हाई परफार्मेंस वाले और मजबूत टिकाऊ टू व्हीलर व्हीकल हैं काइनेटिक कंपनी ने कुछ दिन पहले ही अपने E-Luna की बुकिंग शुरू की थी जबकि अब यह कई सारे ई-कॉमर्स साइट पर भी बुकिंग स्टार्ट हो गई है यदि आप इसको लेना चाहते हैं तो वहां से भी इसकी बुकिंग कर सकते हैं यदि हम इसके एक्स शोरूम प्राइस की बात करें तो यह आपको 71000 से लेकर के 75000 तक मिल जाएगा Kinetic कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक लूना के लुक को बहुत ही सिंपल और आकर्षक रखा है I

Kinetic E-Luna इलेक्ट्रिक स्कूटर 

यदि हम Kinetic E-Luna इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करें तो इसमें आपको बहुत सारे हाई परफार्मेंस स्पेसिफिकेशन मिल जाएंगे यह कमर्शियल गाड़ी के रूप में इस्तेमाल किया जाता है खासकर के गांव में लोगों द्वारा इसको खेती के काम में इस्तेमाल किया जाता है इसमें बहुत सारे सामान को पीछे बांध करके कमर्शियल काम मे इस्तेमाल किया जाता है यदि आप चाहे तो उसके पीछे के स्पेस को खाली करके वहां पर भी सामान अपना स्टोर कर सकते हैं इसका वजन लगभग 96 किलो है और हाइट की बात करें तो वह लगभग 760 एमएम की है I

Kinetic E-Luna इलेक्ट्रिक स्कूटर के स्पेसिफिकेशंस

काइनेटिक कंपनी के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें आपको टॉप स्पीड 50 से 52 किलोमीटर प्रति घंटे का मिल जाएगा यदि हम इसके रेंज की बात करें तो वह आपको लगभग 110 किलोमीटर का मिल जाएगा सिंगल चार्ज में रेंज के बैटरी की बात करें तो आपको लगभग 2Kwh का लिथियम आयन बैटरी मिल जाएगी जो की 22NM का टार्क जेनरैट कर सकते हैं इसमें और एक बार इसको चार्ज करने में महज 4 घंटे का समय लगेगा और एक बार चार्ज करके आप लगभग 110 किलोमीटर जा सकते हैं I

वहीं पर हम इसके और सारे फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको LED लाइट मिल जाएगा LCD डिस्पले मिल जाएगा डे टाइम रनिंग लाइट, कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम, कीलेस एंट्री, एंटी-थेफ़्ट अलार्म और भी बहुत सारेपावरफुल और आकर्षक फीचर्स मिल जाएंगे I

टॉप स्पीड50-52km/h
टार्क22NM
बैटरी2kW
रेंज110KM
चार्जिंग टाइम4 hr
कीमत₹71,990 – ₹74,990

Kinetic E-Luna इलेक्ट्रिक स्कूटर एडवांस बुकिंग

वैसे तो काइनेटिक कंपनी ने अपने लूना की बुकिंग बहुत ही पहले स्टार्ट कर दी थी लेकिन वहां से बहुत सारे लोग बुक नहीं कर पा रहे थे तो अभी हाल ही में कंपनी ने अनाउंस किया है कि रिपब्लिक डे से यानी की 26 जनवरी 2024 से इस कंपनी की बुकिंग आप कई सारे ई-कॉमर्स साइट से भी कर सकते हैं वहां पर भी गाड़ी लिस्ट हो गई है जैसे कि अमेजॉन और फ्लिपकार्ट से भी आप इसको बुक कर सकते हैं I

Kinetic E-Luna इलेक्ट्रिक स्कूटर प्राइस

भारती बाजार में वैसे तो इसका कीमत बहुत कम रखा गया है हम अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर की इससे तुलना करें तो इसके दाम बहुत ही काम रखे गए हैं एक्स शोरूम में अभी बुकिंग के टाइम पर इसका प्राइस 71000 से लेकर के 75000 के बीच में अलग-अलग वेरिएंट में है I

Also Read – PM Suryoday Yojna (प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना) :अयोध्या से लौटने के बाद पीएम मोदी ने किया ऐलान,1 करोड़ घरों पर लगेगा रूफटॉप सोलर

और भी ताज़ा जानकारी के लिए हमारी वेबसाईट हिन्दी न्यूज बुलेटिन से जुड़े रहे I

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now