Kinetic E-Luna : काइनेटिक ऑटोमोबाइल कंपनी के पास बहुत सारे दमदार टू व्हीलर है इसका लूना पहले से ही खास करके बुजुर्ग लोगों में बहुत पसंद किया जाता रहा है या जो ग्रामीण तबके के लोग हैं उनके अंदर भी बहुत पसंद किया जाता रहा है यह बहुत ही कम बजट में और बहुत ही आराम से चलने वाली एक बहुत ही कंफर्टेबल गाड़ी है उसको चलाने में भी बहुत आराम रहता है और इस पर आप बहुत ढेर सारा सामान रखकर भी एक जगह से दूसरे जगह तक आसानी से जा सकते हैं इस ब्लॉक पोस्ट में हम बताएंगे कि कैसे आप मात्र ₹500/- में इस Kinetic E-Luna को अपने घर ले जा सकते हैं –
Table of Contents
Kinetic E-Luna का इलेक्ट्रिक वर्जन
आप लोग पहले से जानते हो कि काइनेटिक कंपनी का लूना पहले नॉन इलेक्ट्रिक आता था लेकिन अभी हाल ही में कंपनी ने इलेक्ट्रिक लूना भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में लॉन्च किया है जनवरी महीने से ही इसकी बुकिंग भी प्रारंभ हो गई है इस गाड़ी से आप बहुत ही कम खर्चे में एक जगह से दूसरी जगह से जा सकते हैं सिंगल चार्ज में आपको लगभग 110 किलोमीटर तक का रेंज मिल जाएगा तथा इसका दाम भी बहुत कम है और इसका अभी कंपनी की तरफ से ऑफर भी चल रहा है मात्र ₹500/- में इसे अपने घर ले जा सकते हैं I
Kinetic E-Luna के दमदार फीचर्स
यदि हम काइनेटिक की लूना के दमदार फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको कई सारे एडवांस टेक्नोलॉजी मिल जाएंगे सिंगल चार्ज में यह गाड़ी 110 किलोमीटर तक का रेंज कवर करेगी यही उसके टॉप स्पीड की बात करें तो 52 से 55 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से इसका सर्टिफाइड टॉप स्पीड है वहीं इसके बैटरी की बात करें तो 2 kWh का लिथियम आयन बैटरी है जो कि वह 4 घंटे में 100% चार्ज हो जाएगा वहीं इसके मोटर की बात करें तो बहुत ही दमदार मोटर है जो की 22 NM का टारगेट करेगी I
टॉप स्पीड | 50-52km/h |
टार्क | 22NM |
बैटरी | 2kW |
रेंज | 110KM |
चार्जिंग टाइम | 4 hr |
कीमत | ₹69,990 – ₹74,990 |
Kinetic E-Luna ₹500/- में कैसे खरीदें ?
सभी ऑटोमोबाइल कंपनी की तरफ से अपने विभिन्न गाड़ियों पर समय-समय पर ऑफर दिया जाता है इसी के क्रम में काइनेटिक कंपनी की तरफ से अपने इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Kinetic E-Luna के ऊपर भी ऑफर दिया गया है यदि आप इसको अपने घर ले जाना चाहते हैं अपने सपनों की गाड़ी खरीदना चाहते हैं तो आप मात्र ₹500 देकर के इस गाड़ी को बुक कर सकते हैं तथा अपने घर ले जा सकते हैं I
Kinetic E-Luna Price in India
इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट की हम बात करें तो उस हिसाब से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का दाम बहुत ही काम है और इससे आप अच्छा खासा रेंज भी पा सकते हैं और इस पर ढेर सारा सामान रखकर भी एक जगह से दूसरे जगह तक जा सकते हैं खास करके ग्रामीण इलाकों में रहने वाला लोगों के लिए या गाड़ी बहुत ही काम की है और इसका दाम बहुत ही काम है यदि हम दिल्ली में इसके एक्स शोरूम प्राइस की बात करें तो वहां पर आपको मात्र 69690/- रुपए में मिल जाएगा I
यह भी पढ़ें – 110KM रेंज के साथ इंडिया में लांच हुई Kinetic E-Luna, सस्ती कीमत देखकर आम इंसान में खुशी की लहर
और भी ताज़ा जानकारी के लिए हमारी वेबसाईट हिन्दी न्यूज बुलेटिन से जुड़े रहे I