Komaki X1 Electric scooter : वैसे तो भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक बढ़िया फीचर्स और हाई रेंज वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद है लेकिन Komaki X1 Electric Scooter की बात ही कुछ और है यह स्कूटर आपको बहुत ही कम कीमत में और बहुत ही बढ़िया रेंज आपको मिल जाएगा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में सिंगल चार्ज में आपको 100 से 120 किलोमीटर तक का रेंज मिल जाएगा और मात्र 4 से 5 घंटे में बैठे 100% चार्ज हो जाएगा I
Table of Contents
Komaki X1 Electric scooter Best Specifications
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में इसके दाम के हिसाब से बहुत ही बढ़िया और एडवांस लेवल के फीचर्स दिए गए हैं इसमें आपको बहुत ही अच्छा फ्रंट और रियर ब्रेक मिल जाएगा बॉडी टाइप भी आपको बहुत ही मजबूत मिलेगा इसका रेंज हो या बैट्री पैक हो या इसकी मोटर की हम बात करें सब कुछ आपको बढ़िया दमदार मिल जाएगा तो चलिए इसको हम डिटेल में देखते हैं –
Specification | Details |
Range | 100-120 km/charge |
Front Brake | Drum |
Rear Brake | Drum |
Body Type | Electric Scooters |
Braking Type | Synchronized Braking System |
Speedometer | Digital |
Tyre Type | Tubeless |
Charging Time | 6-8 hours |
Console | Digital |
Komaki X1 Electric scooter का डिजिटल डिस्पले
Komaki कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर X1 कि हम बात करें तो इसमें आपको बहुत ही आकर्षक लुक वाला डिजिटल डिसप्ले देखने को मिल जाएगा इसको आप स्पीडोमीटर भी बोल सकते हैं इसमें आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी,मोबाइल फोन कनेक्टिविटी,मैप नेविगेशन,म्यूजिक सिस्टम और भी बहुत सारे फीचर्स सिर्फ एक सिंगल डिस्प्ले से आपको देखने को मिल जाएगा I
Komaki X1 Electric scooter Display
टॉप स्पीड और सिंगल चार्ज में रेंज
अब हम इस दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर के टॉप स्पीड और सिंगल चार्ज में रेंज की बात करें तो इसमें आपको अलग-अलग वेरिएंट में अलग-अलग रेंज मिलेगा यदि हम इस वेरिएंट X1 की बात करें तो इसमें आपको सिंगल चार्ज में 60 से 80 किलोमीटर तक का रेंज मिल जाएगा और वही हम इसके टॉप स्पीड की बात करें तो आपको 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक का सर्टिफाइड टॉप स्पीड मिल जाएगा I
बैटरी पैक और चार्जर
अब हमइस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बैटरी पर का चार्जर की बात करें तो आपको 28 Ah का लिथियम आयन बैट्री पैक मिल जाएगा और हम इसके चार्जर की बात है तो आपकोफास्ट चार्जिंग सिस्टम मिलेगा और इसकी चार्जिंग की हम बात पर तो वहां 4 से 5 घंटे में बैटरी पूरा 100% चार्ज हो जाएगा I
बॉडी टाइप और टायर
बॉडी टाइप और टायर दोनों बहुत ही दमदार और मजबूत दिए गए हैं दोनों के हम फीचर्स की बात करें तो आपको इलेक्ट्रिक स्कूटर का बॉडी टाइप आपको फाइबर मिलेगा और इसके हम टायर की बात में तो आपको ट्यूबलेस टायर मिल जाएगा I
Komaki X1 Electric Scooter का भारती बाजारों में उपलब्ध वेरिएंट
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के भारतीय बाजार में कुल पांच अलग-अलग वेरिएंट उपलब्ध हैं-
Komaki XGT X One 48 V, 28 Ah
Komaki XGT X One 60 V, 28 Ah
Komaki XGT X One 51 V, 27 Ah
Komaki XGT X One 51 V, 33 Ah
Komaki XGT X One Advance Lithium Technology
भारती बाजार में कीमत
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के भारतीय बाजार में कीमत सबसे कम है और भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर की सबसे सस्ती मॉडल मानी जाती है भारतीय बाजार में इसको मात्र 47000 में खरीदा जा सकता है I
Also Read – Xiaomi का धमाकेदार फोन Xiaomi 14 Ultra 5G,करेगा OnePlus और Vivo का काम तमाम
और भी ताज़ा जानकारी के लिए हमारी वेबसाईट हिन्दी न्यूज बुलेटिन से जुड़े रहे I