KTM 390 Duke : स्पोर्टी बाइक के मामले में केटीएम कंपनी पहले से ही भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में तहलका मचाती रही है केटीएम सेगमेंट की यह टीएम KTM 390 Duke स्पोर्ट्स बाइक बहुत ही शानदार लुक्स वाली और दमदार फीचर वाली है इसमें आपको बहुत सारे नए फीचर मिल जाएंगे तो इसमें आपको बहुत ही डैशिंग लुक मिल जाएगा जो की रोड पर चलने में एक अलग ही फीलिंग देता है साथ ही आपको इसमें 399 CC का इंजन मिल जाएगा जो की बहुत ही कंफर्टेबल होता है आप इसको बहुत ही आराम से लॉन्ग राइड पर जा सकते हैं तो आईए यहां पर हम देखते हैं इसके कुछ दमदार फीचर्स के बारे में –
Table of Contents
KTM 390 Duke Features
यदि हम बात करें केटीएम सेगमेंट के इस बहुत ही दमदार एडवांस फीचर वाले बाइक KTM 390 Duke के बारे में तो इसमें आपको बहुत ही ढेर सारे एडवांस फीचर्स मिल जाएंगे जिससे आपको 399 CC का इंजन मिल जाएगा जो की सिंगल सिलेंडर होगा साथ में आपको लगभग 29 kmpl का माइलेज मिल जाएगा फ्रंट और बैक दोनों डिस्क ब्रेक मिल जाएंगे आपको दो डैशिंग लुक वाले कलर ऑप्शन मिल जाएगा I
Specification | Value |
Mileage (Overall) | 28.9 kmpl |
Displacement | 398.63 cc |
Engine Type | Single Cylinder, Liquid Cooled, DOHC, FI Engine |
No. of Cylinders | 1 |
Max Power | 46 PS @ 8500 rpm |
Max Torque | 39 Nm @ 6500 rpm |
Front Brake | Disc |
Rear Brake | Disc |
Fuel Capacity | 15 L |
Body Type | Sports Naked Bikes |
KTM 390 Duke Engine & Mileage
KTM 390 Duke सेगमेंट के इस दमदार बाइक के इंजन की बात करें तो इसमें आपको बहुत ही तगड़ा 399 CC का इंजन मिल जाएगा जो की Single Cylinder, Liquid Cooled तथा FI Engine रहेगा वहीं पर हम इसके माइलेज की बात करें तो आप लोग जानते होंगे कि स्पोर्ट्स बाइक कोई भी होती है उनका माइलेज काम ही होता है तो इसीलिए इस बाइक का भी ओवरऑल माइलेज की हम बात करें तो लगभग 29 kmpl का माइलेज आपको मिल जाएगा I
KTM 390 Duke Brake and Suspension
स्पोर्ट की बाइक का नाम सुनते ही सभी के दिमाग में उस बाइक के ब्रेक और सस्पेंशन का फीचर्स दिमाग में पहले से ही आ जाता है तो इस लगभग 400 सीसी के इंजन वाले बाइक में भी आपको फ्रंट और बैक दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक मिल जाएगा फ्रंट में आपको डबल डिस्क ब्रेक मिलेगा वहीं पर हम इसके सस्पेंशन की बात करें तो एडवांस फीचर वाले बहुत ही कंफर्टेबल सस्पेंशन आपको मिल जाएंगे I
KTM 390 Duke Display
यदि हम इस बाइक के एडवांस फीचर में बात करें तो उसमें इसका एक बहुत ही तगड़ा 7.5 इंच का डिस्प्ले भी शामिल होगा जिसके माध्यम से आप बाइक को स्पीड को कंट्रोल कर पाएंगे खतरा सूचक को देख पाएंगे तथा अपने कॉल को भी वहां से आप कंट्रोल कर पाएंगे साथ ही इसमें आपको बाइक का हीटिंग इंडिकेटर, स्पीड इंडिकेटर साथ ही मैप नेविगेशन भी मिल जाएगा I
KTM 390 Duke Price in India
केटीएम सेगमेंट का यह भारत सी बाइक बहुत ही डैशिंग लुक के साथ आता है इसलिए खास करके भारतीय युवाओं में काफी पसंद किया जाता है एक्स शोरूम प्राइस 301518/- रुपए है वहीं पर इसमें आपको 15 लीटर का पेट्रोल टैंक में मिल जाएगा I
यह भी पढ़ें – NLM योजना के दस्तावेज (NLM Scheme Documents) कैसे बनवाए ,जिससे किसानों को बकरी पालने के लिए मिलेंगे 10 लाख रुपये फ्री
और भी ताज़ा जानकारी के लिए हमारी वेबसाईट हिन्दी न्यूज बुलेटिन से जुड़े रहे I