नई फीचर्स के साथ जल्द लांच होगी Mahindra Bolero 2024, टाटा और सुजुकी की मुसीबतें बड़ी

Mahindra Bolero 2024 : महिंद्रा कंपनी भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर की सबसे बड़ी और भरोसेमंद कंपनी है यह ग्राहकों के द्वारा काफी पसंद किया जाता रहा है तथा कंपनी भी समय-समय पर ग्राहक के आवश्यकता के अनुसार नई-नई गाड़ियां लॉन्च करती रही है महिंद्रा की बोलेरो सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक है जो की खास कर के गांव के एरिया में खासा पसंद किया जाता है महिंद्रा अपने इस नई Mahindra Bolero 2024 को एक नए एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के साथ कुछ बढ़िया फीचर के साथ 2024 में लॉन्च करने जा रही है जो कि इसके कस्टमर को एक नया एहसास दिलाएगा –

New Mahindra Bolero 2024 Price on Road

महिंद्रा की गाड़ियों के प्राइस कि हम बात करें तो महिंद्रा की गाड़ियों अपने फीचर्स और मजबूती के हिसाब से बहुत ही कम दामों में आपको मिल जाएगी वही महिंद्रा बोलेरो के पुराने मॉडल की हम बात करें तो यह गाड़ी ₹9 लाख रुपए से लेकर के 10.30 लाख तक की है वही हम लांच होने वाले महिंद्रा के नए गाड़ी Mahindra Bolero 2024 के दाम की बात करें तो यह गाड़ी का दाम लगभग 12 लाख रुपए होने वाला है I

Mahendra Bolero 2024 Specifications

FeatureDetails
Engine & Transmission
Engine TypemHawk75
Engine1493 cc, 3 Cylinders Inline, 4 Valves/Cylinder, SOHC
Fuel TypeDiesel
Alternate FuelNot Applicable
TransmissionManual – 5 Gears
DrivetrainRWD
Turbocharger/SuperchargerTurbocharged
Max Power75 bhp @ 3600 rpm
Max Torque210 Nm @ 1600 rpm
Idle Start/StopYes
Mileage (ARAI)16
Emission StandardBS 6

Mahendra  Bolero 2024 Engine

महिंद्रा बोलेरो के दमदार टिकाऊ इंजन की हम बात करें तो इसमें आपको 1493 cc, 3 Cylinders Inline, 4 Valves/Cylinder, SOHC जबरदस्त इंजन मिल जाएगा जो की एडवांस फीचर और कई नई टेक्नोलॉजी से लैस होगी जो कि पिछले महिंद्रा के इंजन के मुकाबले लगभग 100 सीसी ज्यादा है I

Mahendra  Bolero 2024 Mileage

Mahindra Bolero 2024 महिंद्रा की गाड़ियां माइलेज के मामले में भी काफी अच्छी होती है इसीलिए खास करके गांव गरीब के लोगों में इसको बहुत पसंद किया जाता है तथा यह टिकाऊ और मजबूत गाड़ियां होती हैं वहीं पर हम इस गाड़ी के माइलेज की बात करें तो महिंद्रा की पुरानी गाड़ी 15 से 18 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है वहीं इस नई गाड़ी के माइलेज की बात करें तो 13 से 17 किलो मीटर प्रति लीटर की माइलेज मिलने की उम्मीद है I

Mahendra  Bolero 2024 Launch Date in India

भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में महिंद्रा के इस नई गाड़ी का इंतजार बहुत ही बेसब्री से किया जा रहा है महिंद्रा के कस्टमर इस नई बोलेरो के इंतजार में बैठे हैं वहीं सूत्रों के हवाले से माने तो 2024 के अंत में इस गाड़ी को भारतीय बाजारों में लॉन्च कर दिया जाएगा तथा 2025 से यह गाड़ी कस्टमर को मिल पाएगा I

यह भी पढ़ें – Maruti Suziki Ertiga Hybrid Features : महिंद्रा की नींद हराम करने आ गई है सुजुकी कि दमदार SUV गाड़ी, Scorpio N को देगी टक्कर

सभी ताज़ा जानकारियो के लिए हमारे Hindi News Bulletin से जुड़े रहे।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now