Maruti Suziki Ertiga Hybrid Features : मारुति सुजुकी भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर की नंबर वन कंपनी है भारतीय ऑटोमोबाइल के बाजार में इस कंपनी का सबसे ज्यादा गाड़ियां सेल होती हैं अभी हाल ही में इस कंपनी ने टाटा को पछाड़ करके भारतीय बाजार पर कब्जा किया है समय-समय पर एक से बढ़कर एक एडवांस फीचर वाली गाड़ियां बाजार में लेकर के आती रही है तथा ग्राहकों के द्वारा खूब पसंद किया जाता है I
वहीं पर हम इस नई गाड़ी Maruti Suziki Ertiga Hybrid Features की बात करें तो इसमें आपको कई सारे एडवांस फीचर मिल जाएंगे जैसे आपको 1462 सीसी का 4 सिलेंडर इन लाइन इंजन मिल जाएगा तथा 136.8 NM 4400 rpm मिल जाएगा वहीं इसमें आपको 20 kmpl का माइलेज मिल जाएगा I
Maruti Suziki Ertiga Hybrid Features
सुजुकी के इस दमदार गाड़ी की स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें आपको एक एडवांस्ड टेक्नोलॉजी वाला बढ़िया दमदार इंजन मिल जाएगा जो की महिंद्रा के Scorpio N को टक्कर देता है जिसमें आपको 1462 cc, 4 Cylinders Inline, 4 Valves/Cylinder, DOHC दमदार इंजन मिलेगा साथ मे 136.8 Nm @ 4400 rpm तथा आपको 102 bhp @ 6000 rpm पावर मिल जाएगा I
Specification | Details |
Engine | 1462 cc, 4 Cylinders Inline, 4 Valves/Cylinder, DOHC |
Engine Type | K15C Smart Hybridइसमेंआप |
Fuel Type | Petrol |
Max Power | 102 bhp @ 6000 rpm |
Max Torque | 136.8 Nm @ 4400 rpm |
Mileage (ARAI) | 20.5 kmpl |
Driving Range | 923 Km |
Drivetrain | FWD |
Transmission | Manual – 5 Gears |
Emission Standard | BS 6 |
Battery | Lithium Ion |
Maruti Suziki Ertiga Hybrid का इंटीरियर और एक्सटीरियर
मारुति सुजुकी के सभी गाड़ियों के हम इंटीरियर और एक्सटीरियर की बात करें तो उसमें आपको बहुत ही आकर्षक और सिंपल लुक देखने को मिल जाएगा वहीं पर हम इस गाड़ी Maruti Suziki Ertiga Hybrid Features की बात करें तो इसमें आपको एक बेहतरीन बंपर बड़ा साइज L सेप हेडलाइट तथा बैक में भी आपको बेहतर लुक देखने को मिल जाएगा वही हम इसके इंटीरियर की बात करें तो आपको 8 इंच का डिजिटल डिस्पले साथ में कंफर्टेबल सीट्स और भी बढ़िया इंटीरियर डिजाइन देखने को मिल जाएगा I
Maruti Suziki Ertiga Hybrid के सेफ्टी फीचर
आप किसी भी गाड़ी को लेने जाते होंगे तो आप सबसे पहले गाड़ी की सेफ्टी फीचर को जरूर देखे होंगे कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में उसको कितना रेटिंग मिला है क्योंकि आपको उसे गाड़ी में ट्रेवल करना है तो आपकी जान की जिम्मेदारी इस गाड़ी के सेफ्टी पर डिपेंड करती है कि आप जितना मजबूत जितना अच्छा रेटिंग का गाड़ी लेंगे आपको उतना ही अच्छा सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे तो हम इस गाड़ी के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो ग्लोबल मार्केट में इसको 4 STAR मिले हैं तथा इसमें आपको सिक्स एयरबैग मिल जाएंगे जो कि महज 5 माइक्रो सेकंड में ओपन हो जाते हैं I
Maruti Suziki Ertiga Hybrid प्राइस इन इंडिया
भारती बाजारों में राज्य कर रही हैं था इनका दाम बहुत ही काम होता है खास करके भारत की ग्रामीण लोगों में सुखासन किया जाता है चाहिए मारुति सुजुकी की स्विफ्ट हो गई स्कूटी धीरे हो गई है और भी गाड़ियों को बहुतबड़े लेवल पर इस्तेमाल किया जाता है वहीं पर उसका सबसे में रीजन होता है गाड़ी का काम प्राइस होना इस गाड़ी की भी प्राइस 8.9 लाख से शुरू होकर के 16 लाख रुपए तक है I
Scorpio N से है सीधा मुकाबला
मारुति सुजुकी के 7 Seater SUV के मुकाबले की बात करें तो भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला स्कॉर्पियो N से होने वाली है जो की महिंद्रा की बहुत ही दमदार गाड़ी है दोनों में लगभग सामान्य FEATURES है लेकिन देखने वाली बात है कस्टमर को कौन सी गाड़ी ज्यादा पसंद आती है I
सभी ताज़ा जानकारियो के लिए हमारे Hindi News Bulletin से जुड़े रहे।