National Livestock Mission 2024 : भारत सरकार की तरफ से सभी किसान भाइयों के लिए पशुपालन के लिए खास करके बकरी पालन और सुअर पालन के लिए नेशनल लाइवस्टॉक मिशन योजना ( National Livestock Mission 2024 ) लॉन्च कर दिया गया है जो भी किसान भाई बकरी पालन या सूअर पालन करना चाहते हैं उनको सरकार के तरफ से 50% तक का छूट मिलेगा किसान भाई 10 लाख से लेकर के 50 लाख तक का छूट ले सकते हैं और बकरी पालन या सूअर पालन करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं लिए डिटेल में देखते हैं की योजना का लाभ कैसे मिलेगा –
Table of Contents
क्या है नेशनल लाइवस्टॉक मिशन 2024 ( National Livestock Mission 2024 ) ?
भारत सरकार के तरफ से देश के सभी राज्यों में पशुपालक भाइयों के लिए खास करके बकरी पालन और सुअर पालन पर नेशनल लाइवस्टॉक मिशन नाम से एक बहुत ही शानदार योजना चलाया जा रहा है जिसमें की सभी किसान भाई योजना का लाभ ले सकते हैं जो भी किसान भाई इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं वह अपने जिले के पशुपालन विभाग से संपर्क करके वहां से ऑनलाइन फॉर्म भरकर के 10 लाख से लेकर के 50 लाख तक रुपए का छूट ले सकते हैं और अपने घर पर पशुपालन के रूप में बकरी पालन या सूअर पालन करके लाभ कमा सकते हैं I
कितने जानवरों पर कितना छूट मिलेगा ?
यदि नेशनल लाइवस्टॉक मिशन योजना के बकरी पालन के बारे में हम बात करें तो आप 100 बकरी से लेकर के 500 बकरी तक का पालन कर सकते हैं यदि आप 100 बकरी और 5 बकरे का पालन करेंगे तो आपको 10 लाख रुपए तक का छूट मिलेगा यदि आप 200 बकरी और 10 बकरे का पालन करेंगे तो आपको 20 लाख तक का छूट मिलेगा वैसे ही यदि आप 500 बकरी और 25 बकरे का पालन करेंगे तो आपको 50 लाख रुपए तक का छूट मिलेगा किसान अपनी क्षमता के अनुसार अपने जानवरों की संख्या का चुनाव कर सकते हैं कि उनको 100 जानवर पालना है कि 500 पालना है I
किन-किन किसानों को मिलेगा योजना का लाभ?
नेशनल लाइवस्टॉक मिशन योजना के लिए भारत के हर प्रदेश के सभी किसान भाई पात्र हैं चाहे वह किसी वर्ग के हो किसी जाति के हो सबके लिए 50% का छूट मिलेगा जो भी बकरी पालन करना चाहते हैं वह अपने पशुपालन विभाग से संपर्क करके योजना का लाभ उठा सकते हैं I
National Livestock Mission 2024 के लिए जरूरी दस्तावेज ?
नेशनल लाइव स्टाफ मिशन योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको कई प्रकार के दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी जिसका की लिस्ट यहां पर दिया जा रहा है आप इन सब दस्तावेज को बना करके उसके बाद अपने जिले के पशुपालन विभाग में जाएंगे वहां से आपकी योजना का ऑनलाइन फॉर्म भर दिया जाएगा –
1- आधार कार्ड
2-पैन कार्ड
3-आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
4-बैंक पासबुक
5-खेत की खतौनी
6-डीपीआर ( प्रोजेक्ट रिपोर्ट)
7-ट्रेनिंग सर्टिफिकेट
8 -खेत का फोटो
9- निवास प्रमाण पत्र या जाति प्रमाण पत्र
10-बैंक सहमति पत्र
आवेदन करने के लिए ऑफिशल वेबसाइट
नेशनल लाइवस्टॉक मिशन योजना 2024 का लाभ लेने के लिए सभी किसान भाइयों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा और इसका प्रिंटआउट अपने जिले के पशुपालन विभाग में जमा करना होगा पशुपालन विभाग के द्वारा दस्तावेजों की जांच करके फिर उसको प्रदेश के पशुपालन विभाग में जमा किया जाएगा वहां से पात्रता की जांच करके फिर वह बैंक में लोन के लिए आएगा ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ऑफिशल वेबसाइट का लिंक नीचे दिया गया है-
NLM योजना (National Livestock Mission 2024) ऑफिशल वेबसाइट – https://nlm.udyamimitra.in/
और भी ताज़ा जानकारी के लिए हमारी वेबसाईट हिन्दी न्यूज बुलेटिन से जुड़े रहे I