NLM योजना के दस्तावेज (NLM Scheme Documents) कैसे बनवाए ,जिससे किसानों को बकरी पालने के लिए मिलेंगे 10 लाख रुपये फ्री

NLM Scheme Documents : जैसा कि सभी किसान भाई जानते होंगे कि केंद्र सरकार की तरफ से सभी किसान भाइयों के लिए बकरी पालन पर एक बहुत ही शानदार योजना चल रहा है जिसका की नाम नेशनल लाइवस्टॉक मिशन (NLM) है जिसके अंतर्गत किसान भाइयों को बकरी पालन के लिए 50% तक का सब्सिडी मिलता है जिसका की सबसे छोटा लोन 20 लाख रुपए का है 100 बकरियां तथा 5 बकरे के लिए जिसमें की आपको 10 लाख रुपए का छूट मिल जाएगा तो इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि क्या-क्या जरूरी डॉक्यूमेंट NLM Scheme Documents आपको चाहिए जिससे कि आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं तथा ₹10 लाख फ्री में पा सकते हैं –

क्या है नेशनल लाइवस्टॉक मिशन ( National Livestock Mission )

नेशनल लाइव स्टॉक मिशन को हिंदी में राष्ट्रीय पशुधन मिशन भी कहते हैं यह भारत सरकार की तरफ से देश के सभी राज्यों में संचालित है जिसके लिए आप अपने जिले के पशुपालन विभाग में संपर्क करके वहां से अपने जरूरी कागजात जमा करके इसका ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं वह जरूरी कागजात कौन-कौन से हैं आपको हम इस ब्लॉक पोस्ट में बता रहे हैं तथा साथ में हम यह भी बताएंगे कि वे सारे कागजात NLM Scheme Documents आप कहां से और कैसे बनवा सकते हैं I

योजना के लिए जरूरी कागजात (NLM Scheme Documents)

किसी भी योजना का लाभ उठाने के लिए किसान भाइयों को उसके लिए जरूरी दस्तावेज इकट्ठा करना होता है तो इस योजना के लिए भी आपको कुछ जरूरी दस्तावेज NLM Scheme Documents है जिसको कि हम नीचे बता रहे थे साथ में यह भी बताएंगे कि उनको आप कहां से और कैसे बनवा सकते हैं –

1 – आधार कार्ड

सभी किसान भाई जानते होंगे की किसी भी योजना के लिए आवेदन करते समय आपका आधार कार्ड नंबर की भी जरूरत पड़ती है आजकल सभी के पास होता भी है तो आपको अपना आधार कार्ड की जरूरत इस योजना में भी पड़ेगी I

2 – पैन कार्ड 

इस योजना में ऑनलाइन करते समय आपको पैन कार्ड की भी आवश्यकता पड़ेगी जो भी किसान भाई अभी तक अपना पैन कार्ड न बनवाए हैं यदि सूचना का लाभ लेना चाहते हैं तो पैन कार्ड जरूर बनवा लें I

3 – आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो

योजना मे आवेदन करते समय आपका तीन पासपोर्ट साइज का फोटो चाहिए जो की लेटेस्ट होगा तथा कलर होगा I

4 – प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर)

इस योजना का सबसे जरूरी दस्तावेज NLM Scheme Documents प्रोजेक्ट रिपोर्ट है जिसे कि हम डीपीआर भी कहते हैं सभी किसान भाई इसी में कंफ्यूज होते हैं कि हम इसे कहां से बनवाए कैसे बनवाएं तो हम आपको बता दें कि आप किसी चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) को पकड़ लीजिए उनसे बता दीजिए मुझे इस योजना के अंतर्गत इतने बकरी व इतने बकरे का प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनवाना है तो वे आपको बनाकर के दे देंगे और भी डिटेल के लिए नीचे दिए गए वीडियो के लिंक को देखिए I

NLM Scheme Documents Video  

5 – बैंक स्टेटमेंट 

आप जिस भी बैंक से लोन लेना चाहते हैं जहां से आप लोन अप्लाई करना चाहते हैं आपका उस बैंक में खाता होना चाहिए तथा आपके उसे बैंक खाते का पिछले 6 महीने का स्टेटमेंट जमा करना पड़ेगा I

6 – खेत का फोटो

आप अपने जिस खेत पर NLM योजना के तहत बकरी फार्म बनवाना चाहते हैं आपको उसे खेत का एक बढ़िया रोड के साइड से कलर फोटोग्राफ जमा करना होगा तथा उसके साथ में उसे जगह का अक्षांश तथा देशांतर भी जमा करना होगा I

7 – खेत की खतौनी

आप यदि 100 बकरी और 5 बकरे का प्रोजेक्ट स्टार्ट करना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास दो बीघा जमीन होना चाहिए यदि वह जमीन आपके नाम पर नहीं है आपके पिताजी के नाम पर है आपके दादा जी के नाम पर है तो उस जमीन को आप अपने नाम से एग्रीमेंट कराएंगे 7 सालों के लिए उसके बाद उसे डॉक्यूमेंट को ऑनलाइन आवेदन के समय जमा करेंगे I

8 – बैंक सहमति पत्र

इस योजना का लाभ पाने के लिए सबसे जरूरी जो डाक्यूमेंट्स NLM Scheme Documents है वह बैंक सहमति पत्र है आपको योजना का ऑनलाइन करने से पहले ही किसी भी बैंक से बैंक का सहमति पत्र लेना होगा कि वह बैंक आपको इस योजना क्या लोन करने के लिए तैयार है

9 – जाति प्रमाण पत्र/निवास प्रमाण पत्र

आप अपने तहसील से अपना जाति प्रमाण पत्र और निवास प्रमाण पत्र बनवा लीजिए इसको भी इस योजना में जमा करना होगा

10 – ट्रेनिंग सर्टिफिकेट 

यदि आप बकरी पालन के लिए आवेदन कर रहे हैं तो आप को बकरी पालन की ट्रेनिंग लेना जरूरी है आपको किसी भी रजिस्टर्ड सेंटर से कम से कम 7 दिनों का बकरी पालन का ट्रेनिंग लेना होगा उसमें जो ट्रेनिंग का सर्टिफिकेट मिलेगा जो प्रमाण पत्र मिलेगा उसको भी आपको ऑनलाइन आवेदन के समय जमा करना होगा I

यह भी पढ़ें – National Livestock Mission 2024 : सरकार के तरफ से बकरी और सूअर पालन के लिए किसानों को 50 लाख तक छूट,ऐसे भरे फार्म

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now