OLA S1 Pro Price Drop : ओला अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर पर  ₹3,299 के EMI प्लान के साथ दे रहा है ₹25000 तक का छूट,साथ में 8 साल की वारंटी

OLA S1 Pro : ओला कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर के फील्ड में बहुत ही बढ़िया काम कर रही है और बहुत ही बेहतरीन एडवांस टेक्नोलॉजी के नए-नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करती रही है उसका एक सबसे तगड़ा स्कूटर OLA S1 Pro पर इस समय बहुत ही बेहतर ऑफर चल रहा है जिसमें आपको लगभग 25000/- रुपए तक की छूट मिल जाएगी और इस गाड़ी की बात करें तो इसमें आपको 195 किलोमीटर तक का सर्टिफाइड रेंज मिल जाएगा –

OLA S1 Pro Specifications

ओला इलेक्ट्रिक कंपनी के इस दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें आपको कई एडवांस फीचर्स मिल जाएंगे जैसे की 120 kmph का टॉप स्पीड 195 किमी का सर्टिफाइड रेंज दमदार बैटरी बैक और फास्ट चार्जिंग सुविधा भी मिल जाएगा I

ParameterValue
Price₹1,29,999
EMI starts at₹3,299
Top speed120 km/h
Certified Range195 km 
ModesEco, Normal, Sports
ColoursRed, Black, White & Blue
Charging Time6.5 Hrs
Battery warranty8 years
Peak Power11 kW
Key TypeDigital Key

OLA S1 Pro का रेंज और टॉप स्पीड

इस एडवांस्ड फीचर वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर के हम रेंज और टॉप स्पीड की बात करें तो इसमें आपको 195 किमी तक का सर्टिफाइड रेंज आपको मिल जाएगा यानी की सिंगल चार्ज में आप 195 किमी तक की दूरी तय कर पाएंगे वही हम इसके टॉप स्पीड की बात करें तो 120 kmph की स्पीड से आप जा सकते हैं I

OLA S1 Pro बैटरी एंड चार्जिंग टाइम

किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी ही उसकी सबसे दमदार होनी चाहिए क्योंकि बैटरी ही अच्छी नहीं होगी तो फिर इलेक्ट्रिक स्कूटर का रेंज नहीं मिलेगा और रेंज नहीं मिलेगा तो फिर आप लंबी दूरी तय नहीं कर पाएंगे लेकिन ओला के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बैटरी पैक कि हम बात करें तो इसमें आपको 11 Kv का बैट्री पैक मिल जाएगा वही चार्जिंग टाइम की बात करें तो लगभग 6:30 घंटे में या बैटरी 100% चार्ज हो जाएगा तथा आपको 195 किमी तक का रेंज मिल जाएगा I 

OLA S1 Pro का डिजिटल डिस्पले

किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको एक बहुत ही आकर्षक डिजिटल डिसप्ले मिलता है इसमें भी आपको 8 इंच का बढ़िया लुक वाला डिस्प्ले मिल जाएगा जिससे आप बहुत सारे फीचर्स पा सकेंगे जैसे कि ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, फोन कनेक्टिविटी, मैप नेविगेशन, म्यूजिक सिस्टम कंट्रोल और भी बहुत सारे सुविधा आपको इस डिस्प्ले में मिल जाएगा I

OLA S1 Pro Display

OLA S1 Pro का EMI प्लान

यदि आप इस गाड़ी को लेने का प्लान कर रहे हैं तो कंपनी के तरफ से इसमें एक बेहतरीन EMI PLAN चल रहा है जिससे की बहुत ही कम कीमत पर आप इस गाड़ी को अपने घर ले जा सकते हैं तथा इसमें आपको ₹25000/- का विशेष छूट भी मिल जाएगा यही कंपनी के EMI प्लान की बात करें तो इसमें आपको मात्र ₹3299 के मंथली EMI प्लान पर यह गाड़ी आपको मिल जाएगा जिसका की टोटल कॉस्ट आपको 129999/- रुपए पड़ेगा I

मिल रहा है 8 साल की वारंटी

जब भी आप कोई गाड़ी खरीदने जाते हैं तो आप इस एक बात जरुर देखना चाहते हैं कंपनी की तरफ से उसे गाड़ी पर कितने साल की वारंटी मिल रही है तो आप एक या दो साल की ही वारंटी पाते होंगे लेकिन ओला की तरफ से भी विशेष ऑफर टाइम में इस OLA S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर के बैट्री पैक पर 8 साल की वारंटी मिल जाएगा I

सभी ताज़ा जानकारियो के लिए हमारे Hindi News Bulletin से जुड़े रहे।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now