Revolt RV400 BRZ : बहुत ही जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी Revolt पहले से ही भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करती रही है पिछले साल भी इन्होंने एक बहुत ही दमदार इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च किया था लेकिन समय की मांग को देखते हुए इस बाइक को और तगड़े फीचर के साथ लांच किया गया है इसमें आपको सिंगल चार्जिंग में 150 किलोमीटर तक का रेंज मिल जाएगा I
Table of Contents
Revolt RV400 BRZ Launched in India
इस इलेक्ट्रिक बाइक की हम लॉन्च की बात करें तो भारतीय बाजार में इसको पिछले साल से ही लॉन्च किया गया था लेकिन अब नए साल 2024 में आज 24 जनवरी 2020 को एक नए धांसू फीचर के साथ अपडेट करके फिर से भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है आज से भारतीय बाजारों में इसकी बुकिंग शुरू हो गई है I
Revolt RV400 BRZ के Specifications
Revolt RV400 BRZ मे वैसे तो बहुत सारे खास स्पेसिफिकेशन और फीचर्स हैं लेकिन इसके हम कुछ खास स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमे 150 किलोमीटर तक का रेंज मिल जाएगा आपको सिंगल चार्जिंग में चार्जिंग की बात करें तो वहां 4:30 घंटे में इसका बैटरी फुल हो जाएगा आइए डिटेल में देखते हैं इसकी स्पेसिफिकेशन के बारे में –
Category | Specification |
Mileage-Range | 80-150 km/charge |
Motor Power | 3 KwH |
Motor Type | Mid Drive |
Charging Time | 4.5 Hr |
Front Brake | Disc |
Rear Brake | Disc |
Body Type | Electric Bikes, Sports Bikes |
Braking Type | Combi Brake System |
Charging Point | Yes |
Fast Charging | Yes |
Riding Modes | Yes |
LED Tail Light | Yes |
Speedometer | Digital |
Odometer | Digital |
Tripmeter | Digital |
Revolt RV400 BRZ का बैटरी और चार्जर
Revolt RV400 BRZ इलेक्ट्रिक बाइक के बैटरी और चार्जर की हम बात करें तो इसमें आपको 3.24 Kwh का दमदार लिथियम आयन बैटरी मिल जाएगा और मात्र 4:30 घंटे में 100% चार्ज हो जाएगा और 3 घंटे में 75% तो चार्ज हो जाएगा एक बार फुल चार्ज होने पर इससे आप 150 किलोमीटर तक का रेंज का सकते हैं I
Revolt RV400 BRZ का रेंज और स्पीड
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के हम रेंज और स्पीड की बात करें तो इसमें आपको 100% चार्ज करने के बाद 150 किलोमीटर तक का रेंज मिल जाएगा वही टॉप स्पीड की बात करें तो 85 किमी/घंटे की टॉप स्पीड आपको मिल जाएगी I
Revolt RV400 BRZ का दमदार मोटर और ब्रेक
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको बहुत ही दमदार मोटर मिलेगा जिससे आप बहुत ही अच्छा माइलेज पा सकते हैं इसमें आपको का 3 KwH का मोटर मिल जाएगा और इसके हम ब्रेक की बात करें तो दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक देखने को मिल जाएगा I
इंडिया में इसकी बुकिंग की शुरुआत
इस दमदार ऑटोमोबाइल कंपनी के इससे पहले भी इलेक्ट्रिक बाइक भारतीय बाजारों में तहलका मचाते रहे हैं इसलिए क्रम में यह इलेक्ट्रिक बाइक भी भारतीय बाजार में तहलका मचाने के लिए तैयार हो गया है कंपनी ने भारत के बाजारों में इसकीबुकिंग स्टार्ट कर दी है 24 जनवरी 2024 से आप इसको भारत के अनेक शहरों में बुकिंग कर सकते हैं I
इस रिपब्लिक डे पर मिलेगा खास ऑफर
कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक बाइक को रिपब्लिक डे से ठीक 2 दिन पहले भारतीय बाजार में उतारा है इसी को देखते हैं भारतीय बाजार में रिपब्लिक डे पर इसके लिए खास ऑफर भी रखा गया है आप चाहे तो बहुत ही काम डाउन पेमेंट और बहुत ही काम मी मात्र 4001 रुपए के EMI पर आप इसको अपने घर ले जा सकते हैं और इस रिपब्लिक डे पर अपनी खुशियों को और बढ़ा सकते हैं I
और भी ताज़ा जानकारी के लिए हमारी वेबसाईट हिन्दी न्यूज बुलेटिन से जुड़े रहे