Simple Dot One EV Scooter : भारतीय बाजार मे 2024 मे मचाएगा तहलका ,कीमत मात्र 99999 रुपये

Simple Dot One EV Scooter सिम्पल डॉट वन ईवी स्कूटर ने भारतीय बाजार मे तहलका मचा रखा है इलेक्ट्रिक वेहिकल सेगमेंट की बात करे तो सिम्पल डॉट वन मे शानदार रेंज के साथ साथ कम दाम के कारण भी लोगों को काफी पसंद आ रहा है Simple Dot One EV Scooter केकाम वजन के कारण भी यह ईवी स्कूटर लोगों को काफी पसंद आ रहा है इससे पहले सिम्पल एनर्जी कंपनी के ही ईवी स्कूटर सिम्पल वन ने धूम मचा रखा था I

Simple Dot One EV Scooter Color Option

Simple Dot One EV Scooter सिम्पल एनर्जी के इस ईवी स्कूटर मे बहुत सारे कलर के विकल्प दिए गए है जबकि इससे पहले सिम्पल वन के मोडल मे केवल 1 विकल्प दिया गया था वही पर इस सेगमेंट की बात करे तो कुल 6 विकल्प दिए गए है ब्लैक,रेड,व्हाइट,लाइट X,brezen X तथा AZURE X का कलर विकल्प दिया गया लेकिन सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले रंग की बात करे तो ब्लैक कलर को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है वही लाल रंग को भी काफी पसंद किया जा रहा है I

Simple Dot One EV Scooter

Simple Dot One EV Scooter मे बैटरी और चार्जर

Simple Dot One EV Scooter के बैटरी की बात करे तो इस ईवी स्कूटर मे 3.7 kWh क्षमता का दमदार बैटरी दिया गया है जो की महज 3 घंटे 47 मिनट मे पूरी तरह से 100%चार्ज हो जाएगा जो की 8.5 kW की क्षमता वाले मोटर के साथ 151 किलो मीटर का रेंज प्रदान करेगा

Simple Dot One EV Scooter Battery

वही पर इस स्कूटर के चार्जर की बात करे तो इसमे USB चार्जिंग पॉइंट दिया गया है जो इस ईवी स्कूटर को फास्ट चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध कराता है I

Simple Dot One EV Scooter का स्पीड और रेंज

Simple Dot One EV Scooter मे पिछले सिम्पल वन ईवी स्कूटर के मुकाबले शानदार स्पीड और रेंज दिया गया है यदि इस ईवी स्कूटर के स्पीड की बात करे तो यह 105 किमी /घंटे की स्पीड से जा सकता है और वही पर बैटरी के रेंज की बात करे तो एक बार फूल चार्ज करने पर 151 किलोमीटर तक जा सकता है जो एक ईवी स्कूटर सेगमेंट का शानदार रेंज है

Simple Dot One EV Scooter

Simple Dot One EV Scooter का दाम और उपलब्धता

Simple Dot One EV Scooter के आकर्षक दाम के कारण ही इस ईवी स्कूटर ने बाजार मे तहलका मचा रखा है यदि दिल्ली मे एक्स शोरूम प्राइस की बात करे तो यह महज 99999 रुपये मे आपको मिल जाएगा यदि आप एमी पर लेना चाहते है तो उसका भी अच्छा विकल्प आपको मिल जाएगा और आने वाले नए साल 2024 मे आप अपने मन पसंद की ईवी अपने घर ले जा सकते है वही पर इसके उपलब्धता के बारे मे बात करे तो यह पूरे भारत मे जाह भी सिम्पल एनर्जी कंपनी का शोरूम है वह से आपको मिल जाएगा I

Simple Dot One EV Scooter की प्री बुकिंग

Simple Dot One EV Scooter की उपलब्धता भारतीय बाजारों काम होने तथा इसके सुबिधाये बहुत ज्यादा के कारण इसको कारिड़ने मे बहुत कठिनाई हो रही है इसीलिए कंपनी ने Simple Dot One EV Scooter के प्री बुकिंग की सुविधा प्रदान की है जो भी इसे खरीदना चाहे वह Simple Energy ईवी कंपनी की वेबसाईट से इसकी बुकिंग कर सकते है I

Simple Dot One EV Scooter के Key Features

Simple Dot One EV Scooter मे बहुत सारे दमदार फीचर्स दिए गए है

SpecificationDetails
Range151 km/charge
Motor Power8500 (units not specified)
Front BrakeDisc
Rear BrakeDisc
Charging PointUSB
RemoteYes
ClockYes
SpeedometerDigital
Mobile ConnectivityYes
Top Speed105 km/hr
Weight126 kg
LED Tail LightYes
Brake TypeCombi Brake System

ऑटोमोबाइल सेक्टर के नई जानकारी के लिए हमारे वेबसाईट हिन्दी न्यूज बुलेटिन को फॉलो करे I

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now