Hero का अद्भुत (सर्ज) SURGE S32 इलेक्ट्रिक स्कूटर,मात्र 3 मिनट में बन जाएगा टू व्हीलर से थ्री व्हीलर, 500 kg तक का सामान लादकर सरपट दौड़ेगा

(सर्ज) SURGE S32 : ऑटोमोबाइल कंपनियां इस नए जमाने में एक से बढ़कर एक एक्सपेरिमेंट कर रही हैं जैसे की अभी हाल ही में हीरो कंपनी ने एक शहर में लगे ऑटो एक्सपो में एक गजब का कारनामा पेश किया है बहुत ही अद्भुत इलेक्ट्रिक व्हीकल पेश किया है जिसको कि आप चंद मिनट में टू व्हीलर से थ्री व्हीलर या थ्री व्हीलर से टू व्हीलर में कन्वर्ट कर पाएंगे और उसे पर आसानी से लगभग 500 किलो तक का सामान लादकर एक स्थान से दूसरे स्थान तक सर पट दौड़ लगाएंगे तो आईए जानते हैं इस इलेक्ट्रिक व्हीकल के बारे में –

हीरो के इस इलेक्ट्रिक व्हीकल का नाम क्या है ? 

दुनिया का यह पहला ऐसा इलेक्ट्रिक व्हीकल है जिसको की टू व्हीलर से थ्री व्हीलर में या थ्री व्हीलर से टू व्हीलर में बड़े ही आसानी से मात्र 3 मिनट के अंदर कन्वर्ट कर सकते हैं इसको आप अपने कमर्शियल काम में भी उपयोग कर सकते हैं कंपनी ने इसका नाम सर्ज (SURGE) रखा है यह Hero कंपनी का S32 का सीरीस है यह दुनिया का पहला ऐसा अनोखा इलेक्ट्रिक व्हीकल होने जा रहा है जिससे कि आप ट्रैवल के साथ-साथ कमाई भी कर सकते हैं आप चाहेंगे तो इस पर 5 कुंतल तक का सामान लाद करके एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचा कर आप कमाई भी कर सकते हैं I

(सर्ज) SURGE S32 का लॉन्च डेट और दाम

इस अनोखे इलेक्ट्रिक व्हीकल का इंतजार सभी को है सभी इस अनोखे और बहुत ही कारगर इलेक्ट्रिक व्हीकल का मजा लेना चाहते हैं सभी को इसका बेसब्री से इंतजार है लेकिन कंपनी की तरफ से अभी इसका कोई भी लॉन्चिंग का डेट कंफर्म नहीं किया गया है कि कब तक यह बाजार में उपलब्ध हो पाएगा और साथ ही साथ सब इसका दाम भी जानने के लिए उत्सुक हैं कि कंपनी कितने रुपए में इसको बाजार में लॉन्च करेगी लेकिन अभी उसका भी कोई कंफर्म दाम कंपनी की तरफ से मार्केट में नहीं आया है I

इस इलेक्ट्रिक व्हीकल की विशेषताएं

यह इलेक्ट्रिक व्हीकल पहले से थ्री व्हीलर रहता है लेकिन फ्रंट सीट पर ही यहां पर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर छुपा होता है जिसको कि आप एक क्लिक करके एक बटन प्रेस करके मात्र 3 मिनट के अंदर उसको एक स्कूटर बाहर ला पाएंगे यानी कि जो फ्रंट का सीट है उसको टू व्हीलर के मोड में कन्वर्ट कर पाएंगे और आसानी से उसमें दो लोग बैठ करके ट्रेवल कर पाएंगे I

(सर्ज) SURGE S32 के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन

इस अनोखे व्हीकल के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन की बात करें तो S32 में दोनों थ्री व्हीलर और टू व्हीलर के पैरामीटर अलग-अलग दिए गए हैं थ्री व्हीलर पर आपको 10KW का पावर मिलेगा इसके लिए इसे 11 kWh की बैटरी से जोड़ा जाएगा और मैक्सिमम स्पीड जो है आप 50 किलोमीटर प्रति घंटा की प्राप्त कर सकते हैं और 500 किलोग्राम तक का वजन उठा सकते हैं, टू व्हीलर पैरामीटर आपको 3Kw का पावर मिलेगा और इसके लिए 3.5 kWh की बैटरी से जुड़ जाएगा इसकी मैक्सिमम स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी I

Also Read – 110KM रेंज के साथ इंडिया में लांच हुई Kinetic E-Luna, सस्ती कीमत देखकर आम इंसान में खुशी की लहर

Also Read – UP Roadways bus conductor vacancy 2024 : उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में 1649 पदों पर कंडक्टर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी

Also Read – PM Suryoday Yojna (प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना) :अयोध्या से लौटने के बाद पीएम मोदी ने किया ऐलान,1 करोड़ घरों पर लगेगा रूफटॉप सोलर

और भी ताज़ा जानकारी के लिए हमारी वेबसाईट हिन्दी न्यूज बुलेटिन से जुड़े रहे I

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now