अपने जमाने में इंडिया की सबसे सस्ती कार टाटा नैनो अभी नए अवतार में TATA Nano Electric के रूप में भारत में लांच होने जा रहा है इलेक्ट्रिक वाहनों का वैसे भी इंडिया में बहुत ज्यादा मांग बढ़ गया है और इस कार के मार्केट में आने से जो लोग इलेक्ट्रिक कार नहीं ले पा रहे थे वह भी कम कीमत पर इलेक्ट्रिक कार ले सकते हैं इस टाटा नैनो इलेक्ट्रिक कार को एक बार चार्ज करने पर आप 300 किलोमीटर तक का रेंज पा सकते हैं और कीमत की बात करें तो इंडिया का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक कर होने जा रहा है I
Table of Contents
TATA Nano Electric Price in India (का इंडिया मे दाम)
अभी तक भारत में बहुत सारी कंपनियों ने इलेक्ट्रिक कार को बाजार में लॉन्च किया है लेकिन TATA की इस कार के आने के बाद सभी कार कंपनियों के EV की छुट्टी हो जाएगी खास करके हुंडई, सुजुकी की बात करें तो टाटा नैनो इलेक्ट्रिक कार को मार्केट में आने से इन सब का बाजार धीमा पड़ने वाला है क्योंकि यह कार बहुत ही सस्ते दामों में इंडिया में लांच होने वाला है इस कार का अनुमानित कीमत भारतीय बाजार में 5 लाख होने का अनुमान है I
TATA Nano Electric फीचर्स
टाटा के इस इलेक्ट्रिक कार TATA Nano Electric के फीचर्स की बात करें तो इसमें बहुत सारे दमदार फीचर्स दिए गए हैं जैसे की गाड़ी का शानदार लुक इसका मजबूत Battery बैकअप फास्ट चार्जिंग और बेहतरीन रेंज के साथ इस कार को TATA बाजार में लॉन्च करने जा रही है I
Features | Details |
---|---|
कीमत | 5 लाख रु0 लगभग |
रेंज | 300 किमी0 |
अधिकतम स्पीड | 100 किमी/घंटा लगभग |
सीटिंग कैपेसिटी | 4 |
बैटरी क्लस्टर | 72V आर्किटेक्चर और लिथियम-आयन बैटरी |
उत्पादक | इलेक्ट्रा ई.वी. |
लांचिंग डेट | अभी घोषणा नहीं की गई है |
TATA Nano Electric बैटरी और चार्जिंग
इस कार के बैटरी और चार्जिंग की हम बात करें तो इसमें बहुत ही शानदार मजबूत ,टिकाऊ ,बैटरी मिलने वाला है इसमें आपको 15.5 kWh का लिथियम आयन बैटरी और साथ में 72V का पावर सप्लाई आपको मिलने वाला है और वहीं पर हम इसे चार्जिंग की बात करें तो एक बार फुल चार्ज होने में इसको 4 से 5 घंटे का समय लगेगा I
TATA Nano Electric का रेंज और स्पीड
इस कार के हम रेंज और स्पीड की बात करेंगे तो इसमें आपको सबसे सस्ते कीमत पर मात्र 5 लाख की कीमत पर आपको लगभग 300 किलोमीटर का रेंज एक चार्जिंग में मिल जाएगा वही हम इसके स्पीड की बात करी तो 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से आप इसको चला सकते हैं महज 10 से 12 सेकंड में यह गाड़ी अपना फुल स्पीड पकड़ लेगा I
TATA Nano Electric के अन्य Specifications
टाटा के इस धांसू इलेक्ट्रिक कर के और सारे Specifications कि हम बात करें तो इसमें आपको पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो,एयर कंडीशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी,रिमोट कंट्रोल और एक बढ़िया डिस्प्ले आपको देखने को मिल जाएगा और उसके बाद इसका कार का बाहर का लुक भी इतना शानदार दिया गया है जो की और इलेक्ट्रिक कारों से इसको डिफरेंट बनता है I
TATA Nano Electric लॉन्च डेट इन इंडिया
टाटा का यह इलेक्ट्रिक कार इलेक्ट्रा के नाम से भी जाना जाएगा इसको रतन टाटा के लिए एक उपहार के रूप में देखा जा रहा है हालांकि यह कार 2023 में ही लांच होने वाला था लेकिन किसी कारण से अभी तक लॉन्च नहीं हो पाया लेकिन 2024 की शुरुआत में ही इसको लांच होने का उम्मीद है लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक डेट की घोषणा नहीं की गई है I
और भी ताज़ा जानकारी के लिए हमारी वेबसाईट हिन्दी न्यूज बुलेटिन से जुड़े रहे I
Very nice article for me … I’m very interested this kind of news article… 👍