TATA Nexon iCNG Launch date in India : भारत में पेश हुई पावरट्रेन वाली पहली XUV कार,जाने सभी फीचर्स

TATA Nexon iCNG Launch date in India : अभी हाल ही में भारत में आयोजित मोबिलिटी एक्सपो में टाटा मोटर्स ने एक बहुत ही दमदार फीचर्स वाले कार को पेश किया है जिसका नाम टाटा नेक्सों आई सीएनजी ( TATA Nexon iCNG Launch date in India ) है जिसमें आपको बहुत सारे ऐसे फीचर्स मिल जाएंगे जो अभी तक किसी भी XUV सेगमेंट में नहीं मिलेंगे इसमें आपको पेट्रोल, डीजल, सीएनजी तथा इलेक्ट्रिक इन चारों का ऑप्शन मिल जाएगा अब आप किसी से भी इस गाड़ी को चला सकते हैं तथा साथ ही इसके सेफ्टी फीचर्स बहुत ही कमाल के हैं क्योंकि आप जानते होंगे कि टाटा मोटर्स पहले से ही अपने मजबूती के लिए जानी जाती है उसका पहले ध्यान पैसेंजर का या अपने कस्टमर का सुरक्षा होता है तो आईए जानते हैं इस कार के बारे में डिटेल में-

TATA Nexon iCNG 

जैसा कि हम पहले ही बता चुके हैं कि भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर की यह पहली ऐसी XUV होने वाली है जिसमे ईधन की चार ऑप्शन दिए गए हैं डीजल, पेट्रोल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक इस किसी से भी आप इस गाड़ी को चला सकते हैं तथा इसमें बहुत ही बड़ा बूट स्पेस दिया हुआ है तथा साथ में CNG के लिए दो सिलेंडर का ऑप्शन है I

TATA Nexon iCNG के फीचर्स (TATA Nexon iCNG Launch date in India)

टाटा के इस नए कर (TATA Nexon iCNG Launch date in India) सीएनजी के फीचर्स की बात करें तो इसके डिजाइन में आपको पिछले साल लॉन्च हुए फेसलिफ्ट वर्जन के समान ही दिखाई देगा तो इसमें टाटा की कुछ फीचर्स भी ऐड हुए हैं जिससे की एलइडी डीआरएल लाइट फ्रंट में कनेक्ट एलइडी लाइट और नया हेडलाइट और नई ग्रिल के साथ आपको फॉग लैंप के केसिंग और बम्पर भी मिल जाएगा तथा बैक की तरफ कनेक्ट एलइडी टेल लाइट भी शामिल है I

TATA Nexon iCNG इंटीरियर और एक्सटीरियर

हम बात करें टाटा के इस नई गाड़ी की इंटीरियर और एक्सटीरियर की तो इसमें आपको कई सारे बदलाव मिल जाएंगे TATA Nexon iCNG Launch date in India के एक्सटीरियर की बात करें तो आपको फ्रंट पर नया हेडलाइट बैक पर भी आपको दोनों तरफ कनेक्ट एलइडी टेल लाइट तथा फ्रन्ट मे आपको नया बंपर मिल जाएगा साथ में लुक में भी बहुत बेहतरीन आकर्षक लुक दिया गया है यदि हम इसके इंटीरियर की बात करें तो इसमें आपको 9 इंच का बढ़िया टच स्क्रीन साथ में एक बढ़िया इंटीरियर दिया गया है जिससे कि आप देखते ही रह जाएंगे I 

पावरट्रेन वाली पहली XUV (TATA Nexon iCNG)

टाटा कि यह दमदार कार टर्बोचार्ज्ड CNG  पावरट्रेन इस्तेमाल करने वाली इंडिया की पहली कार बन जायेगी हैं। यह कार को 1.2 लीटर पेट्रोल वाली टर्बोचार्ज्ड द्वारा संचालित होगी। यह इंजन 118bhp की पॉवर और 170 nm का पिक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है।

TATA Nexon iCNG launch Date in India 

इसके फीचर की वजह से इस कार को भारतीय ऑटोमोबाइल के बाजार में बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है क्योंकि इसमें चारों वर्जन दिया गया है अब देखने वाली बात यह होगी कि टाटा कंपनी की तरफ से इस कार को भारतीय बाजार में कब तक लांच किया जाता है क्योंकि अभी तक टाटा के तरफ से कोई भी आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है कि कस्टमर को यह कार कब तक विलुप्त हो पाएगी I

यह भी पढ़ें – Apple Foldable iPhone Launch Date in India : बहुत जल्द इंडिया में आ जाएगा एप्पल का फोल्डेबल आईफोन, इस दिन से स्टार्ट होगी बुकिंग

और भी ताज़ा जानकारी के लिए हमारी वेबसाईट हिन्दी न्यूज बुलेटिन से जुड़े रहे I

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now