Top 5 Upcoming EV Scooters in India Details
Top 5 Upcoming EV Scooters in India आने वाले साल 2024 में भारत में बहुत ही शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच होने वाले हैं इस पोस्ट में आपको उन Top 5 Upcoming EV Scooters in India के बारे में जानकारी दी जाएगी जिसमें की बहुत सारे अच्छे अच्छे ब्रांड शामिल है जैसे कि अथर, होंडा, हीरो, सुजुकी और भी बहुत सारे ब्रांड है जिसका की बहुत ही शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में आने वाला है धमाल मचाने वाला है आपको बहुत ही अच्छा रेंज और बहुत ही अच्छे फीचर्स इसमें देखने को मिलेंगे I
Table of Contents
Ather 450 Apex
नए साल 2024 में लांच होने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिस्ट में सबसे पहला नाम Ather कंपनी का आता है जिसका की एक नया दमदार मॉडल Ather 450 Apex जनवरी में लॉन्च होगा कंपनी ने अपने ऑफिशियल साइट पर इसके लॉन्चिंग के डेट भी बता दी है 6 जनवरी 2024 को इसको लॉन्च किया जाएगा उसके बाद से इसकी बुकिंग कर सकते हैं और लगभग मार्च से आपको यह स्कूटर मिलना शुरू हो जाएगा वही पर इसके दाम की बात करे तो इसका दाम 1.60 लाख रखा है जो की सबसे पहले बेंगलुरु में लॉन्च होगा वहीं पर मिलेगा उसके बाद इसमें बैटरी की बात करें तो 3.7 kWh की बैटरी पहले की तरह दिया जाएगा और रेंज की बात में तो लगभग 150 किलोमीटर का रेंज आपको एक चार्ज में मिल जाएगा I
Honda Activa Electric
इस लिस्ट में हम दूसरे नंबर के इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करें तो Honda Activa Electric स्कूटर जो कि मार्च 2024 में लांच होगी हालांकि इसका अभी तक आधिकारिक लॉन्चिंग डेट नहीं बताया गया है लेकिन उम्मीद किया जा रहा है कि मार्च के महीने में इसको लॉन्च किया जाएगा यदि इसके दाम की हम बात करें तो 1.10 लाख के आसपास इसका दाम होगा और इसका भी रेंज की बात करें तो 140-150 किलोमीटर का रेंज एक चार्जिंग टाइम में मिलेगा और एक बार में या बैटरी लगभग 6 से 7 घंटे चार्ज करने पर हंड्रेड परसेंट चार्ज हो जाएगा I
Honda Activa Electric
Suzuki Burgman Electric
यदि अब हम इस लिस्ट में तीसरे इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करें तो सुजुकी कंपनी का Suzuki Burgman Electric स्कूटर अप्रैल 2024 में लांच होने वाला है कंपनी ने पहले ही इसका लॉन्चिंग का डेट बताया था कि अप्रैल के महीने में इसको लॉन्च किया जाएगा तो यह भी आप लोगों के लिए शानदार विकल्प होने वाला है इसके दाम की बात करें तो 1.20 लाख इसका दाम रखा गया है यह कंपनी भी अपना पहला स्कूटर बेंगलुरु में ही लॉन्च करेगी और अप्रैल के बाद जब लॉन्च हो जाएगा तब अपना बुकिंग कर सकते हैं तो जून या जुलाई से आपको यह स्कूटर मिलना शुरू हो जाएगा I
Suzuki Burgman Electric
Hero Electric AE-8
2024 में इलेक्ट्रिक स्कूटर के लॉन्च के सीरीज में सबसे जो महत्वपूर्ण गाड़ी है वह हीरो कंपनी की है हीरो कंपनी पहले से ही टू व्हीलर के लिए अच्छी मानी जाती है तो वही पर Electric Scooter की बात करें तो Hero Electric AE-8 जो है कि लांच होने वाला है बहुत ही कम दाम में सबसे सस्ता यही स्कूटर है मात्र ₹70000 में आपको मिल जाएगा लेकिन इसका लॉन्चिंग का जो डेट है वह रिवील नहीं किया गया है वह आपको नहीं बताया गया है I
Hero Electric AE-8
Gogoro CrossOver
2024 में टॉप फाइव इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिस्ट में हम सबसे अंतिम इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करें तो Gogoro CrossOver लॉन्च हो रहा है वह कंपनी का इसमें आपको एक बहुत ही शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर देखने को मिल जाएगा यह इस साल के बीच में यानी कि मई-जून के महीने में आपको देखने को मिल जाएगा इसका लॉन्चिंग डेट मई और जून है इसके हम फीचर्स और दाम की बात करें तो 120000 रुपए में आपको मिल जाएगा और इसका बैटरी भी 3.7 mAh का रहेगा और इसका भी जो रेंज है वह लगभग 150 किलोमीटर के आसपास रहने वाला हैI
Gogoro CrossOver
Also Read – https://hindinewsbulletin.com/hyundai-creta-facelift-2024/