UP Police Constable Paper Leaked : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड की तरफ से आयोजित उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल के लिए लगभग 62000 पदों पर परीक्षा चल रहा है इसी बीच पहले दिन का परीक्षा समाप्त हो गया है पहले ही दिन उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जिलों में सल्वार गैंग की गिरफ्तारी हुई हैं अभी तक लगभग 145 सल्वार गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया जा चुका है इसमें से लगभग चार से पांच अभ्यर्थी भी शामिल थे उनको भी गिरफ्तार कर लिया गया है कुछ सीआरपीएफ के जवान भी इसमें सम्मिलित थे जो की परीक्षा देने आए हुए थे उनको भी गिरफ्तारकिया गया है उनके पास से 21 लाख रुपए का चेक तथा ₹6 लाख रुपए कैश बरामद हुए हैं बता दे कि लगभग हर जिले में सल्वार गैंग द्वारा परीक्षा में सेंधमारी का कोशिश थी लेकिन सरकार के मुस्तैदिक की वजह से यह कोशिश नाकाम रही है I
Table of Contents
कौन से जिले में कितने गिरफ्तार (UP Police Constable Paper Leaked) ?
UP Police Constable Paper Leaked पहले दिन की परीक्षा समाप्ति के बाद यदि हम बात करें तो अभी तक लगभग 145 लोगों को गिरफ्तार किया गया है लगभग सभी जिलों में गिरफ्तारियां की गई है इसमें सबसे ज्यादा प्रयागराज में 17 लोगों गिरफ्तार किया गया है एटा में 15 लोगों को मथुरा में चार बहराइच में एक जौनपुर में 11 मऊ में नो उसके बाद मैनपुरी में दो संत कबीर नगर में दो वाराणसी में भी चार लोग गिरफ्तार किया गया है ऐसे ही लगभग सभी जिलों में कुछ ना कुछ गिरफ्तारियां हुई हैं लेकिन सबसे ज्यादा गिरफ्तारियां की बात है तो उसमें आपको प्रयागराज ,एट, जौनपुर, सिद्धार्थनगर, गाज़ीपुर और भदोही सामील है I
सलवार गैंग के पास से बरामद हुई नकल सामग्री
वहीं पर अभी तक गिरफ्तार लगभग 145 लोगों के पास से नकल करने की सामग्री भी बरामद हुई है जिसमें आपको बता दें कि माइक्रोफोन, फर्जी प्रवेश पत्र विभिन्न बैंकों के चेक ,शैक्षिक प्रमाण पत्र ,मोबाइल फोन, फर्जी आधार कार्ड ,ड्राइविंग लाइसेंस ,वोटर कार्ड, पैन कार्ड एवं एटीएम भी बरामद हुए हैं I
10 लाख में लिया था चयन का ठेका 50 एडवांस (UP Police Constable Paper Leaked)
गिरफ्तार हुए सल्वार गैंग ने खुलासा किया है कि न सिर्फ पेपर सॉल्व करने का ठेका लिया था बल्कि सिपाही पद पर चयनित करने का भी ठेका उन्होंने ले रखा था जिसके लिए सभी अभ्यर्थियों से 10 लाख रुपए मांगे गए थे तथा ₹50 हजार एडवांस में उनसे जमा कराए गए थे तथा अभ्यर्थियों को ब्लूटूथ तथा वाइस रिसीवर पहले से ही उपलब्ध करा दिया गया था जिसको की पुलिस के द्वारा जप्त कर लिया गया है I
नकल माफिया केएल पटेल के गुर्गों का है हाथ
UP Police Constable Paper Leaked उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में सल्वार गैंग के सरगना को भी गिरफ्तार कर लिया गया है इस बार पकड़े हुए सरगना विजयकांत नकल माफिया केएल पटेल का ही गुर्गा है इन्होंने पिछले साल राजस्व विभाग की लेखपाल परीक्षा में भी सेंधमारी की थी इससे पहले टीजीटी की परीक्षा में की थी तथा ग्राम विकास अधिकारी की परीक्षा में भी इन्होंने पेपर आउट करने का काम किया था इनका पिछला रिकॉर्ड भी कई परीक्षाओं में ऐसे काम करने को लेकर रहा है I
ऑफिसियल खबर – लिंक
यह भी पढ़ें – KTM 390 Duke : Bajaj और Yamaha का नींद हराम कर देगी KTM की यह दमदार बाइक, भयंकर लुक के साथ मिल रहे धांसू फीचर्स
और भी ताज़ा जानकारी के लिए हमारी वेबसाईट हिन्दी न्यूज बुलेटिन से जुड़े रहे I