Yamaha Neo Electric Scooter : यामाहा की पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर जल्द होगा लॉन्च ,फीचर्स देख कर खुद को नहीं रोक पाएंगे

Yamaha Neo Electric Scooter : जापानी बाइक कंपनी यामाहा की पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर Yamaha Neo Electric Scooter भारतीय बाजार में लांच होने के लिए बिल्कुल तैयार है यह अपने बेहतरीन फीचर्स और  बहुत  ही काम दम में भारत में लॉन्च होगा यह उम्मीद किया जा रहा है कि फरवरी 2024 में कंपनी को भारतीय बाजार में उतरेगी यह पहले जापानी बाइक कंपनी होगी जो कि भारतीय बाजारों में अपना कोई इलेक्ट्रिक स्कूटर या बाइक लॉन्च कर रही है यह कंपनी पहले से ही भारतीय बाजार में बाइक्स की अच्छी-अच्छी मॉडल लॉन्च करती रही है जिसमें फेसिनो और एरोक्स को बहुत पसंद किया गया था I

Yamaha Neo Electric Scooter Launch in India

इस नए साल 2024 में भारत में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च हो रहे हैं वहीं पर जापानी कंपनी यामाहा भी अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने के लिए बिल्कुल तैयार है और उम्मीद किया जा रहा है कि फरवरी 2024 में या वहां के इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की भारतीय बाजार में एंट्री होगी I

Yamaha Neo Electric Scooter Features

यामाहा के इस पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर में बहुत सारे शानदार फीचर ऐड किए गए हैं जैसे कि इसमें आपको 3-phase Synchronized Motor का बेहतरीन पावरफुल मोटर मिल जाएगा और साथ में 50V का बैटरी मिल जाएगा साथ ही साथ का एक बेहतरीन डिजिटल डिसप्ले मिल जाएगा और भी कई सारे बेहतरीन फीचर आपको मिलेंगे आईए डिटेल में देखते हैं –

ParameterValue
Motor Type3-phase Synchronized Motor
Nominal Power2.3 kW @ 424 rpm
Maximum Power2.5 kW @ 400 rpm
Maximum Torque136.0 Nm @ 50 rpm
Battery TypeLithium Ion
Battery Voltage, Capacity50.4V, 19.2Ah (5HR)
Total Number of Battery Packs1
Maximum Number of Battery Packs2
Battery FixationRemovable
1st Battery Range (WMTC Class 1)37 km
1st Battery Range, Eco Mode38.5 km
1st and 2nd Battery Range68 km
Battery Dimensions360 mm (L) x 215 mm (D) x 105 mm (H)
Battery Weight8.0 kg
Energy Consumption (WMTC Class 1)31 Wh/km
Charger TypeWall Charger 220VAC; Output 58.8V, 3A
Charging Time (0-100%)Eight hours
Charging Time (20-80%)Four hours

Yamaha Neo Electric Scooter Display

यामाहा के इस पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर में बहुत ही आकर्षक डिजिटल डिसप्ले दिया गया है जो की 6 इंच का है और साथ ही साथ इसमें आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, मोबाइल फोन से कनेक्टिविटी, मैप नेविगेशन और साथ ही साथ आपको म्यूजिक कंट्रोल भी मिल जाएगा I

Yamaha Neo Electric Scooter battery and Charger

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 50.4V का लिथियम आयन बैटरी बैक दिया गया है जो कि इस मोटरसाइकिल को बहुत ही बेहतरीन रेंज प्रोवाइड करेगा आप एक बार चार्ज करने पर 150 किलोमीटर तक का रेंज का सकते हैं चार्जिंग की बात करें तो लगभग 7 से 8 घंटे में या 100% चार्ज हो जाएगा I 

Yamaha Neo Electric Scooter Motor

Yamaha Neo Electric Scooter के हम मोटर की बात करें तो इसमें 3-phase Synchronized Motor दिया गया है और इसके हम पावर की बात करें तो यह 2.3 किलोवाट पर 424 आरपीएम जनरेट करेगा वह इसका मैक्सिमम पावर की बात करें तो 2.5 किलो वाट पर 400 आरपीएम जनरेट करेगा I

Yamaha Neo Electric Scooter Price in India

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के दाम के बारे में अभी कंपनी की तरफ से कोई बात नहीं कही गई है लेकिन लोगों द्वारा अनुमान लगाया जा रहा है कि भारतीय बाजार में इसका अनुमानित कीमत ढाई लाख रुपए होगा I

Also read –

ताजा खबरों को सबसे पहले पाने के लिए Hindi News Bulletin को फॉलो करे I

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now