YAMAHA RX100 255 CC Launch date : एकदम नए अवतार में एक बार फिर से आ गया यामाहा का RX100,यहा जाने Mileage और कीमत

YAMAHA RX100 255 CC Launch date : यामाहा की गाड़ियों का शौक रखने वाले ग्राहकों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी निकालकर आ रही है यामाहा की गाड़ी YAMAHA RX100 255 CC को यामाहा ने मार्च 1996 में ही बनाना बंद कर दिया था उसके बाद से लगभग 28 सालों बाद इस गाड़ी को फिर से लांच करने के लिए कहा जा रहा है पहले यह गाड़ी 98 CC की हुआ करती थी लेकिन अब इसको दमदार इंजन के साथ 225.9 cc के साथ लांच किया जाएगा तो आईए देखते हैं इसमें और क्या-क्या एडवांस फीचर्स मिलने वाले हैं इसकी कीमत क्या होगी माइलेज कितना मिलने वाला है –

दमदार इंजन के साथ आएगी YAMAHA RX100 255 CC

यामाहा के इस गाड़ी बंद हुए लगभग 28 साल हो गया लेकिन उसके बाद भी इस गाड़ी का क्रेज भारतीय ग्राहकों में बना रहा अभी जब से खबर आई है गाड़ी फिर से वापस आ रही है इसके ग्राहकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है लेकिन आपको बता दें कि इस बार यह गाड़ी बहुत ही जबरदस्त इंजन के साथ वापस आ रही है इसमें आपको 225.9 सीसी का दमदार इंजन मिलेगा जिसमें की आपको 19 NM का टार्क भी मिल जाएगा यह बहुत ही पावरफुल और एडवांस टेक्नोलॉजी वाली बाइक होने वाली है I

यह भी पढ़ें – OLA S1 Pro Price Drop : ओला अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर पर  ₹3,299 के EMI प्लान के साथ दे रहा है ₹25000 तक का छूट,साथ में 8 साल की वारंटी

इस गाड़ी में क्या-क्या नए बदलाव होंगे ?

यामाहा के इस गाड़ी में हम बदलाव की बात करें इसमें आपको बहुत सारे नए बदलाव देखने को मिल जाएंगे-

  • इस गाड़ी के डिजाइन में लगभग 50% का चेंज किया जाएगा जैसा पिछला YAMAHA RX100 255 CC गाड़ी था उसी मॉडल पर गाड़ी को तैयार किया जाएगा I
  • इस गाड़ी के इंजन में आपको पूरी तरह से बदलाव मिलेगा पिछले गाड़ी की तुलना में इस गाड़ी का इंजन दोगुनी से भी ज्यादा पावर का मिलने वाला है I
  • इस गाड़ी के फ्रंट और बैक लाइट की बात करें तो उसका डिजाइन भी आपको पिछले गाड़ी की तुलना में बदला हुआ सा लगेगा I
  • इस गाड़ी मैं आपको डिस ब्रेक और डिजिटल डिसप्ले देखने को मिलेगा I
  • इस बाइक का लुक किसी स्पोर्टी बाइक से कम नहीं होगी यह बहुत ही कमाल की दमदार गाड़ी देखने वाली है I

YAMAHA RX100 255 CC कब तक आएगी बाजार में

वही यामाहा के इस नई गाड़ी के भारतीय बाजार में लांच होने के लिए अभी कुछ समय का इंतजार करना पड़ेगा हालांकि कंपनी ने ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है कि निश्चित रूप से यह गाड़ी नए फीचर्स नए इंजन वापस आ रही है लेकिन इसके ग्राहकों को अभी भी इंतजार करना पड़ेगा यह गाड़ी दिसंबर 2026 में भारतीय बाजारों में दस्तक देगी मतलब अभी ग्राहकों को लगभग 2 सालों का इंतजार करना पड़ेगा I

YAMAHA RX100 255 CC Mileage 

यामाहा कंपनी की मोटरसाइकिल पहले से ही ज्यादा माइलेज देने के लिए जानी जाती रही हैं जब YAMAHA RX100 255 CC की पुरानी यामाहा YAMAHA RX100 255 CC मार्केट में आई थी उसे टाइम वह गाड़ी 65 kmpl का माइलेज देती थी वहीं इस नई गाड़ी की दमदार इंजन के साथ भी उम्मीद किया जा रहा है कि यह गाड़ी 50 किलोमीटर प्रति घंटे की माइलेज देगी I

YAMAHA RX100 255 CC प्राइस इन इंडिया 

यामाहा की इस गाड़ी के लिए ग्राहकों को फिलहाल अभी 2 सालों का इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि यह गाड़ी दिसंबर 2026 में भारतीय बाजारों में दस्तक देगी वहीं पर हम इस गाड़ी की प्राइस की बात करें तो भारतीय बाजारों में इस नई गाड़ी की प्राइस 1.25 लाख से 1.5 लाख तक होने की संभावना है I

यह भी पढ़ें – Maruti Suziki Ertiga Hybrid Features : महिंद्रा की नींद हराम करने आ गई है सुजुकी कि दमदार SUV गाड़ी, Scorpio N को देगी टक्कर

सभी ताज़ा जानकारियो के लिए हमारे Hindi News Bulletin से जुड़े रहे।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now